कानपुरः पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इसलिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन के चलते लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में लोग जाति, धर्म से ऊपर उठ लोगों की मदद कर रहे हैं.
महानगर में शनिवार को मानवता की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली. यहां कुछ मुस्लिम भाइयों ने गरीब और मजदूरों को खाना खिलाया. साथ ही 24 घंटे पेट्रोल पंप पर अपनी सेवा दे रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके.
इसे भी पढ़ें- 200 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे 3 युवक, जाना है देवरिया