कानपुर: शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह कॉलोनी में 27 फरवरी को दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक भोलू के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की पूछताछ में लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या करने की बाद सामने आई है. इस हत्या के मामले में एक महिला भी शामिल है.
एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने मंगलवार को बताया कि 27 फरवरी को दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर गाली-गलौज हुई थी. जिसमें मारपीट के बाद राजकुमार कोरी, उनके भाई अशोक और उनका भतीजा अभिषेक पड़ोसी भोलू के घर में घुस गए थे. इस दौरान भोलू की लोहे की रॉड और डंडों से जमकर मारा पीटा गया था. जहां भोलू की मौत हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. वहीं, मृतक भोलू के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी.
कर्नलगंज थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि बीती 27 फरवरी को ईदगाह कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक भोलू की मौत हो गई थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्या में शामिल अशोक (45) अभिषेक (19) दुर्गा (25 रितेश उर्फ कल्लू (19) सोनी उर्फ सुनीता (42) समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में गिरफ्तार एक महिला भी शामिला है. उन्होंने बताया कि इस हत्या में प्रयुक्त लोहे की एक सरिया और एक डंडा भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों पर विधिक कार्रवाई कर रही है.