कानपुर: जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूही नहरिया गांव में एक मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बता दें कि जूही नहरिया गांव में एक दो मंजिला मकान की छत गिर गई. छत के मलबे में दबकर मेराज उर्फ अज्जू (28 वर्षीय) की मौत हो गई. जबकि मेराज की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि छत के नीचे दबकर मेराज और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए थे. दोनों को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल लाया गया था. दोनों की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें कार्डियोलॉजी अस्पताल रेफर कर दिया. कार्डियोलॉजी अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल जांच के बाद मेराज को मृत घोषित कर दिया.