कानपुर: जिले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पंजाब के रहने वाले एक युवक ने एक लाख रुपये मनी ट्रांसफर कराकर दुकानदार को नकली नोट थमा दिए. ठगी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूंछताछ में युवक ने अपने आपको पंजाब के तरण तारण का रहने वाला बता रहा है. पुलिस को उसके पास से करीब 2 लाख 96 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं. उसके पास इतने नकली नोट कहा से आये, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
कानपुर के हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र में अभिषेक गुप्ता की अमूल टेलीकॉम के नाम से दूकान है. अभिषेक मनी ट्रांसफर का भी काम करते हैं. पंजाब का रहने वाला मनप्रीत इनकी दुकान पर पहुंचा और एक लाख रुपये एसबीआई खाते में ट्रांसफर करवा लिए. पैसों का जब ट्रांसफर हो गया तो मनप्रीत ने अभिषेक को एक लाख के नोट थमा दिए जिसमें ऊपर का एक नोट और नीचे का एक नोट असली था, बाकी सारे नोट नकली थे.
अपने साथ हुई धोखाधड़ी की सूचना दुकानदार अभिषेक ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से करीब दो लाख 96 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस मनप्रीत से पूछतांछ कर रही है कि इतने नकली नोट उसके पास कहां से आये. फिलहाल युवक पुलिस की कस्टडी में है, पुलिस उससे इस नकली करेंसी को लेकर लगातार पड़ताल कर रही है.