ETV Bharat / state

अवैध देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार - कानपुर पुलिस

कानपुर जिले के सजेती थाना प्रभारी ने देर शाम कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब बेचने के जुर्म में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 30 पउआ अवैध देशी शराब भी बरामद किया है.

अवैध शराब बेचने के जुर्म में युवक गिरफ्तार
अवैध शराब बेचने के जुर्म में युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 7:04 AM IST

कानपुर : जिले के सजेती थाना प्रभारी रावेन्द्र कुमार मिश्र ने देर शाम मुखबिर की सूचना पर किशोर यादव पुत्र जगदीश यादव को अवैध देशी शराब बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने 30 पउआ अवैध देशी शराब भी बरामद किया है. आरोपी युवक असगहा सजेती का रहने वाला है.

मुखबिर की सूचना पर हुआ गिरफ्तार

सजेती थाना प्रभारी रावेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि अभियुक्त किशोर यादव काफी समय से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री का काम कर रहा था, लेकिन पुलिस के दबिश देने पर हर बार मौका पाकर वो भाग जाता था. मंगलवार देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किशोर यादव कल्याणपुर जाने वाली रोड पर अवैध देशी शराब की बिक्री कर रहा है, जिसके बाद वो सिपाहियों सहित मौके पर पहुंचे. इस बार भी किशोर यादव पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था, लेकिन घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

अवैध शराब बेचने के जुर्म में युवक गिरफ्तारगिरफ्तार युवक

अभियुक्त पर दर्ज हैं कई मामले

थाना प्रभारी रावेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि किशोर पहले भी अवैध शराब की बिक्री करने, जुआ खेलने, चोरी समेत कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद फिर से वो अवैध शराब की बिक्री करने लगा. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त किशोर यादव के पास से पुलिस ने 30 पउआ अवैध देशी शराब भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.

कानपुर : जिले के सजेती थाना प्रभारी रावेन्द्र कुमार मिश्र ने देर शाम मुखबिर की सूचना पर किशोर यादव पुत्र जगदीश यादव को अवैध देशी शराब बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने 30 पउआ अवैध देशी शराब भी बरामद किया है. आरोपी युवक असगहा सजेती का रहने वाला है.

मुखबिर की सूचना पर हुआ गिरफ्तार

सजेती थाना प्रभारी रावेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि अभियुक्त किशोर यादव काफी समय से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री का काम कर रहा था, लेकिन पुलिस के दबिश देने पर हर बार मौका पाकर वो भाग जाता था. मंगलवार देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किशोर यादव कल्याणपुर जाने वाली रोड पर अवैध देशी शराब की बिक्री कर रहा है, जिसके बाद वो सिपाहियों सहित मौके पर पहुंचे. इस बार भी किशोर यादव पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था, लेकिन घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

अवैध शराब बेचने के जुर्म में युवक गिरफ्तारगिरफ्तार युवक

अभियुक्त पर दर्ज हैं कई मामले

थाना प्रभारी रावेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि किशोर पहले भी अवैध शराब की बिक्री करने, जुआ खेलने, चोरी समेत कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद फिर से वो अवैध शराब की बिक्री करने लगा. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त किशोर यादव के पास से पुलिस ने 30 पउआ अवैध देशी शराब भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.