कानपुर: जिस उम्र में युवा अपने बेहतर करियर के लिए सोचते हैं, उसी उम्र में शहर के एक युवा ने एक युवती पर धर्म परिवर्तन के लिए उसे धमकाया. जब युवती को यह बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने मौत को गले लगा लिया. शहर में शुक्रवार को यह मामला जब हरबंश मोहाल थाना पुलिस को पता चला तो पुलिस ने आरोपी बबलू सलमानी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, बबलू पिछले कई दिनों से हरबंश मोहाल निवासी युवती को लगातार परेशान कर रहा था. वह चाहता था कि युवती किसी तरह धर्म परिवर्तन कर ले, जिससे वह युवती के साथ रह सके. ऐसे में युवती ने पारिवारिक स्थितियों को देखते हुए डर के चलते खुदखुशी कर ली. युवती के पिता ने पूरे मामले की जानकारी हरबंशमोहाल पुलिस को जब दी तो पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश देकर आरोपी बबलू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
10 दिनों में 4 युवतियों ने की खुदखुशी: शहर में इन दिनों पुलिस अफसरों के लिए मुश्किलें बढ़ रहीं हैं. 10 दिनों में अलग-अलग मामलों के दौरान शहर की 4 युवतियों ने खुदखुशी कर ली. एक ओर जहां सरकार चाहती है कि बेटियां हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराएं, वहीं दूसरी ओर शहर में हो रहे बेटियों के आत्महत्या के मामलों को लेकर प्रशासनिक अफसर चिंतित हैं.
वहीं, इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त कलेक्टरगंज तेज बहादुर सिंह ने बताया कि हरबंश मोहाल थाने में एक मामले की जानकारी मिली थी, कि एक युवती ने खुदखुशी कर ली. पिता ने तहरीर दी थी कि युवती को लेकर युवक धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.
पढ़ेंः कानपुर में बेटे का शव फंदे पर लटका मिला, मां का कमरे में पड़ा था, पुलिस उलझी