ETV Bharat / state

Kanpur Crime News: छेड़खानी का विरोध करना युवती को पड़ा भारी, युवक ने हमला कर किया घायल - कानपुर में युवक ने छेड़खानी की

कानपुर में युवक युवती से छेड़खानी कर रहा था. जब इस का विरोध पीड़िता ने किया तो उसने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Kanpur Crime News
Kanpur Crime News
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 8:33 PM IST

कानपुर: शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां रास्ते में एक युवती ने युवक द्वारा की जा रही छेड़खानी से तंग आकर उसका विरोध किया, तो आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से हमला बोल दिया, जिससे युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को हैलट में भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित युवती का कहना है कि वह बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रहती है. कई दिनों से उसी के मोहल्ले में रहने वाला एक युवक उसे तंग कर रहा है. इतना ही नहीं युवती ने युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह जब कही आती जाती थी, तो युवक उसका पीछा कर उसके साथ छेड़खानी करता था. इसी कड़ी में शनिवार को भी वह घर से किसी काम से बाहर जा रही थी, तभी युवक वहां पर आ पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी. इस बार युवती ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उस पर चाकू से हमला बोला उसे जख्मी कर दिया.

युवती ने जब शोर मचाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. कर्नलगंज एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी युवक और युवती बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही मोहल्ले के रहने वाले है. दोनों के परिवार के बीच पुरानी दुश्मनी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें- IIT Kanpur ड्रोन तकनीक पर M.tech स्तर दो नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा

कानपुर: शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां रास्ते में एक युवती ने युवक द्वारा की जा रही छेड़खानी से तंग आकर उसका विरोध किया, तो आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से हमला बोल दिया, जिससे युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को हैलट में भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित युवती का कहना है कि वह बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रहती है. कई दिनों से उसी के मोहल्ले में रहने वाला एक युवक उसे तंग कर रहा है. इतना ही नहीं युवती ने युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह जब कही आती जाती थी, तो युवक उसका पीछा कर उसके साथ छेड़खानी करता था. इसी कड़ी में शनिवार को भी वह घर से किसी काम से बाहर जा रही थी, तभी युवक वहां पर आ पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी. इस बार युवती ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उस पर चाकू से हमला बोला उसे जख्मी कर दिया.

युवती ने जब शोर मचाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. कर्नलगंज एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी युवक और युवती बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही मोहल्ले के रहने वाले है. दोनों के परिवार के बीच पुरानी दुश्मनी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें- IIT Kanpur ड्रोन तकनीक पर M.tech स्तर दो नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.