ETV Bharat / state

कानपुर में युवक का पहले ईंट से सिर कुचला, फिर कांच के टुकड़े से रेत दिया गला - कानपुर की खबरें

कानपुर में युवक का सिर ईंट से कुचलकर गर्दन पर कई वार करके मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने हत्या के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 8:22 PM IST

कानपुर में युवक की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया.

कानपुर: शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गंगा बैराज के पास सोमवार सुबह करीब ढाई से तीन बजे के बीच 25 वर्षीय युवक प्रदीप की निर्मम हत्या कर दी गई. जब सुबह क्षेत्रीय लोगों ने खून से सने शव को देखा तो पुलिस को जानकारी दी. पुलिस की जांच में युवक की शिनाख्त हो गई. इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. एसीपी मो.अकमल खां ने बताया कि मृतक प्रदीप कन्नौज का रहने वाला था.

खूब पी शराब, फिर रेत दिया गला

युवक प्रदीप का खून से सना शव पुलिस को सोमवार सुबह मिला था. इस मामले में पुलिस ने दोपहर में ही तीन आरोपियों सूरज, अंकुर और ललित को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी मो.अकमल खां ने बताया कि मृतक प्रदीप और आरोपियों के बीच रविवार देर रात जमकर झगड़ा हुआ था. सभी ने पहले खूब शराब पी थी. उसके बाद आरोपियों ने प्रदीप को धौंस दिखाने के लिए पहले जमकर पीटा और फिर एक पूर्व विधायक के गेस्ट हाउस के पास ले जाकर पहले ईंट से सिर कुचला, फिर कांच के टुकड़े से उसका गला रेत दिया. फिलहाल प्रदीप के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

इसलिए की हत्या

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह गंगा बैराज वाले रास्ते से गुजर रहे थे. रास्ते में प्रदीप ने हाथ देकर ई-रिक्शा रुकवा लिया. इसके बाद प्रदीप ने तिलक नगर छोड़ देने की बात कही. जब आरोपियों ने तिलक नगर जाने से मना किया तो आरोप है कि प्रदीप ने गालियां दीं और देवा नाम के व्यक्ति की बात कहते हुए पिटवाने की धौंस दी. आरोपी देवा को पहले से जानते थे और देवा और आरोपियों के बीच कई माह पहले विवाद भी हो चुका था. ऐसे में आरोपियों ने प्रदीप को पीटना शुरू कर दिया और मारते-मारते गंगा बैराज रोड पर सूनसान वाले मोहल्ले में पहुंच गए. यहां एक फॉर्म हाउस के पास प्रदीप को गिराकर उसका सिर कुचला फिर गर्दन पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि जब आरोपी भागे तो बगल के फॉर्म हाउस में मौजूद गार्ड ने एक आरोपी को पहचान लिया और उसकी मदद से पुलिस ने नवाबगंज थाना निवासी सूरज, अंकुर और ललित को गिरफ्तार कर लिया.

सन्नाटे वाली जगह पर हत्याः हत्यारों ने जिस जगह पर प्रदीप को मारा, उस रास्ते पर रात 10 बजे के बाद से वाहनों की आवाजाही न के बराबर रहती है. करीब सात से आठ किलोमीटर रास्ते पर भयंकर सन्नाटा पसरा रहता है. वहीं, सड़क के एक ओर तो गंगा बैराज का पूरा जंगल जैसा क्षेत्र है. प्रदीप को मारकर हत्यारे सन्नाटे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले लेकिन जल्द ही गिरफ्तार कर लिए गए.

ये भी पढ़ेंःलाखों का पेसमेकर फ्री में लगाता ये दिल का डॉक्टर: 23 साल से लगा रहे शिविर, अमेरिका से भी बुलाते हैं स्पेशलिस्ट

ये भी पढ़ेंःसहारनपुर में ऑनर किलिंग; छोटी बहन की गोली मारकर की हत्या, किशोरी का था मुस्लिम से अफेयर

कानपुर में युवक की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया.

कानपुर: शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गंगा बैराज के पास सोमवार सुबह करीब ढाई से तीन बजे के बीच 25 वर्षीय युवक प्रदीप की निर्मम हत्या कर दी गई. जब सुबह क्षेत्रीय लोगों ने खून से सने शव को देखा तो पुलिस को जानकारी दी. पुलिस की जांच में युवक की शिनाख्त हो गई. इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. एसीपी मो.अकमल खां ने बताया कि मृतक प्रदीप कन्नौज का रहने वाला था.

खूब पी शराब, फिर रेत दिया गला

युवक प्रदीप का खून से सना शव पुलिस को सोमवार सुबह मिला था. इस मामले में पुलिस ने दोपहर में ही तीन आरोपियों सूरज, अंकुर और ललित को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी मो.अकमल खां ने बताया कि मृतक प्रदीप और आरोपियों के बीच रविवार देर रात जमकर झगड़ा हुआ था. सभी ने पहले खूब शराब पी थी. उसके बाद आरोपियों ने प्रदीप को धौंस दिखाने के लिए पहले जमकर पीटा और फिर एक पूर्व विधायक के गेस्ट हाउस के पास ले जाकर पहले ईंट से सिर कुचला, फिर कांच के टुकड़े से उसका गला रेत दिया. फिलहाल प्रदीप के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

इसलिए की हत्या

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह गंगा बैराज वाले रास्ते से गुजर रहे थे. रास्ते में प्रदीप ने हाथ देकर ई-रिक्शा रुकवा लिया. इसके बाद प्रदीप ने तिलक नगर छोड़ देने की बात कही. जब आरोपियों ने तिलक नगर जाने से मना किया तो आरोप है कि प्रदीप ने गालियां दीं और देवा नाम के व्यक्ति की बात कहते हुए पिटवाने की धौंस दी. आरोपी देवा को पहले से जानते थे और देवा और आरोपियों के बीच कई माह पहले विवाद भी हो चुका था. ऐसे में आरोपियों ने प्रदीप को पीटना शुरू कर दिया और मारते-मारते गंगा बैराज रोड पर सूनसान वाले मोहल्ले में पहुंच गए. यहां एक फॉर्म हाउस के पास प्रदीप को गिराकर उसका सिर कुचला फिर गर्दन पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि जब आरोपी भागे तो बगल के फॉर्म हाउस में मौजूद गार्ड ने एक आरोपी को पहचान लिया और उसकी मदद से पुलिस ने नवाबगंज थाना निवासी सूरज, अंकुर और ललित को गिरफ्तार कर लिया.

सन्नाटे वाली जगह पर हत्याः हत्यारों ने जिस जगह पर प्रदीप को मारा, उस रास्ते पर रात 10 बजे के बाद से वाहनों की आवाजाही न के बराबर रहती है. करीब सात से आठ किलोमीटर रास्ते पर भयंकर सन्नाटा पसरा रहता है. वहीं, सड़क के एक ओर तो गंगा बैराज का पूरा जंगल जैसा क्षेत्र है. प्रदीप को मारकर हत्यारे सन्नाटे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले लेकिन जल्द ही गिरफ्तार कर लिए गए.

ये भी पढ़ेंःलाखों का पेसमेकर फ्री में लगाता ये दिल का डॉक्टर: 23 साल से लगा रहे शिविर, अमेरिका से भी बुलाते हैं स्पेशलिस्ट

ये भी पढ़ेंःसहारनपुर में ऑनर किलिंग; छोटी बहन की गोली मारकर की हत्या, किशोरी का था मुस्लिम से अफेयर

Last Updated : Dec 11, 2023, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.