कानपुरः जिले में कुछ दबंगों ने दो महिलाओं को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. दबंग पीटते रहे और आसपास के लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. मामला सजेती थाना क्षेत्र के अज्योरी गांव का है. यहां जमीन के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद में एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कानपुर के घाटमपुर तहसील के सजेती थाना क्षेत्र में एक जमीन को लेकर परिवार में ही विवाद है. संयुक्त परिवार में जमीन को लेकर बंटवारे की बात चल रही है. बंटवारे के विवाद में सोमवार को परिवार के ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसमें एक पक्ष की दो महिलाएं ऊषा देवी और वंदना घर में अकेले थीं. इनका परिवार में ही रिश्ते के चाचा धर्मपाल और धर्मराज से बहस होने लगी. पहले हाथापाई हुई. फिर बात इतनी आगे बढ़ गई कि एक तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. इस मारपीट में दो महिलाएं ऊषा देवी और वंदना गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनको प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः गुस्से में लोग बोले- नहीं टूटनी चाहिए थी पीर बाबा की मजार, हिंदू करते थे पूजा
मारपीट की सूचना मिलने पर सजेती थाने की पुलिस अज्योरी गांव पहुंची. घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उनकी तरफ से तहरीर ली गई. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर धर्मपाल, धर्मराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः मायावती की सरकार ने जिसके लिए करोड़ों रुपये किए थे खर्च, अब है ये हाल