ETV Bharat / state

कानपुर: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, सूरत से जा रही थी पटना - श्रमिक स्पेशल ट्रेन

सूरत से पटना जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन उत्तर प्रदेश के कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पहुंचते ही महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

kanpur news
ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
author img

By

Published : May 25, 2020, 4:54 AM IST

कानपुर: रविवार को सूरत से पटना जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. महिला को रास्ते में प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं ने उसका प्रसव कराया. इसके बाद जैसे ही ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पहुंची, तो वहां पहले से ही रेलवे डॉक्टर की टीम मौजूद थी. ट्रेन रुकते ही जच्चा और बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया.

ट्रेन नम्बर 9225 में सूरत से पटना के लिए सफर कर रहे श्रमिक अनिल कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे. उनकी पत्नी गर्भवती थी, जिन्हें सफर के दौरान रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरू हुई. अनिल ने आसपास के यात्रियों से मदद मांगी. जिस पर महिला यात्रियों ने मिलकर अनिल की पत्नी की डिलवरी कराई. साथ ही अनिल ने इसकी सूचना ट्रेन में चल रहे गार्ड को दी. गार्ड ने फौरन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन में सूचना दी. जिसके बाद अधिकारियों ने कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर डॉक्टरों की तैनाती कर दी.

ट्रेन जैसे ही कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची, तो तुरंत डॉक्टरों ने महिला को उपचार के लिए उतार लिया. मौजूदा स्टाफ ने महिला को अस्पताल पहुंचाया.अनिल ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है.

कानपुर: रविवार को सूरत से पटना जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. महिला को रास्ते में प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं ने उसका प्रसव कराया. इसके बाद जैसे ही ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पहुंची, तो वहां पहले से ही रेलवे डॉक्टर की टीम मौजूद थी. ट्रेन रुकते ही जच्चा और बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया.

ट्रेन नम्बर 9225 में सूरत से पटना के लिए सफर कर रहे श्रमिक अनिल कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे. उनकी पत्नी गर्भवती थी, जिन्हें सफर के दौरान रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरू हुई. अनिल ने आसपास के यात्रियों से मदद मांगी. जिस पर महिला यात्रियों ने मिलकर अनिल की पत्नी की डिलवरी कराई. साथ ही अनिल ने इसकी सूचना ट्रेन में चल रहे गार्ड को दी. गार्ड ने फौरन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन में सूचना दी. जिसके बाद अधिकारियों ने कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर डॉक्टरों की तैनाती कर दी.

ट्रेन जैसे ही कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची, तो तुरंत डॉक्टरों ने महिला को उपचार के लिए उतार लिया. मौजूदा स्टाफ ने महिला को अस्पताल पहुंचाया.अनिल ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.