कानपुरः अनियंत्रित ट्रक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. हादसा पनकी थाना क्षेत्र के मौरंग मंडी भगवती धर्म काटा के पास हुआ. इस हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. जबकि स्कूटी चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. हादसे में मृत महिला की पहचान आशा देवी के रूप में हुई है.
पुलिस की गिरफ्त में ट्रक चालक
चश्मदीदों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही ट्रक को जब्त कर चालक को भी हिरासत में ले लिया है.
सचेंडी से पनकी ओर जा रहे थे स्कूटी सवार
पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूटी सवार सचेंडी से आ रहे थे, तभी लोहे से लदा ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी सवार महिला की मौत हुई है. स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.