ETV Bharat / state

पुलिस आयुक्त कार्यालय में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, ये थी वजह - एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह

कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालांकि अस्पताल में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

18262176
18262176
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 8:12 PM IST

कानपुर: पुलिस आयुक्त कार्यालय कानपुर में शनिवार को एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे अचेत होकर महिला कार्यालय में ही गिर गई. महिला के जहरील पदार्थ खाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने महिला को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया.

कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में चल रही जनसुनवाई के लिए बाबूपुरवा निवासी एक महिला फराह आई थी. जनसुनवाई के दौरान ही महिला अचानक अचेत होकर गिर गई. पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को तुरंत इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, तलाशी के दौरान महिला के पास से विषैला पदार्थ पाया गया. इस मामले में वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला पहले से ही जहरीला पदार्थ खाकर आई थी. पुलिस आयुक्त के स्टाफ अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह ने बताया कि महिला फराह अपने पति के साथ मायके में ही रहती है. युवती के पिता ने उसे गोद लिया था. वह मायके में ही रहने के लिए कमरे बनवाना चाह रही थी. जिसे लेकर मायके वालों ने विरोध किया था. इसी बात को लेकर महिला का अपने मायके वालों से विवाद हुआ था. शनिवार को विवाद के बाद महिला ने विषैला पदार्थ (चूहा मारने वाली दवा) खा लिया. जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई. पुलिसकर्मियों ने तत्काल महिला को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि अस्पताल में महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है. एसीपी ने बताया कि किसी भी मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में घर में मिली एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर

कानपुर: पुलिस आयुक्त कार्यालय कानपुर में शनिवार को एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे अचेत होकर महिला कार्यालय में ही गिर गई. महिला के जहरील पदार्थ खाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने महिला को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया.

कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में चल रही जनसुनवाई के लिए बाबूपुरवा निवासी एक महिला फराह आई थी. जनसुनवाई के दौरान ही महिला अचानक अचेत होकर गिर गई. पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को तुरंत इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, तलाशी के दौरान महिला के पास से विषैला पदार्थ पाया गया. इस मामले में वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला पहले से ही जहरीला पदार्थ खाकर आई थी. पुलिस आयुक्त के स्टाफ अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह ने बताया कि महिला फराह अपने पति के साथ मायके में ही रहती है. युवती के पिता ने उसे गोद लिया था. वह मायके में ही रहने के लिए कमरे बनवाना चाह रही थी. जिसे लेकर मायके वालों ने विरोध किया था. इसी बात को लेकर महिला का अपने मायके वालों से विवाद हुआ था. शनिवार को विवाद के बाद महिला ने विषैला पदार्थ (चूहा मारने वाली दवा) खा लिया. जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई. पुलिसकर्मियों ने तत्काल महिला को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि अस्पताल में महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है. एसीपी ने बताया कि किसी भी मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में घर में मिली एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.