कानपुर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला सिपाही को उसके पति ने बंद कमरे में अधिवक्ता के साथ पकड़ लिया. डायल-112 की सूचना पर पुलिस भी महिला सिपाही के सरकारी क्वार्टर में पहुंची और अधिवक्ता और सिपाही को कोतवाली लेकर आई. इस मामले की इलाके खूब चर्चा हो रही है.
इंस्पेक्टर कोतवाली सूर्यबली पांडेय ने कहा कि मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी, तो कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा. हां, महिला सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच होगी और पूरे मामले की जानकारी आला अफसरों को दे दी गई है. महिला सिपाही का पति आरपीएफ कानपुर में सिपाही है और दोनों के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है. थाने ले जाते समय महिला सिपाही ने पुलिस से कहा वो कोई मुलजिम नहीं है.
ये भी पढ़ेंः पुलिस ने दो शातिर महिलाओं समेत चार तस्करों को किया गिरफ्तार, कपड़ों में छुपाकर ले जाती थी अफीम
कमरे से बाहर जाइए, मुझे कपड़े बदलने हैं: इस दौरान जैसे ही महिला सिपाही का पति और पुलिस सरकारी क्वार्टर में पहुंचे, तो वहां मौजूद अधिवक्ता अपनी पैंट ठीक करते दिख रहा था, तो वहीं, महिला सिपाही सामने आकर सभी से कह रही है कि आप लोग बाहर जाइए, मुझे कपड़े बदलने हैं. इस दौरान अधिवक्ता काफी घबराया हुआ दिखा. महिला सिपाही के पति ने अधिवक्ता को आपत्तिजनक बातें भी कही. वहीं, महिला सिपाही के चेहरे पर किसी तरह की कोई शिकन नहीं दिखी. इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने यह भी बताया कि महिला सिपाही ने अपने पति पर कई मुकदमे दर्ज करा रखे हैं.
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में युवक का घर के अंदर मिला शव, सोसाइड नोट में लिखा-मेरा भाई मेरी जान है, वो सही कह रहा था