ETV Bharat / state

विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला, पति और सास को लखनऊ से पकड़ा - कानपुर में मिला महिला का लटका शव

कानपुर में शनिवार को विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस को ससुराल वाले मौक से गायब मिले. पुलिस ने कुछ ही घंटों में विवाहिता के पति और सास को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया.

विवाहिता का शव मिला.
विवाहिता का शव मिला.
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 10:46 AM IST

कानपुर: महानगर के थाना नजीराबाद क्षेत्र में शनिवार को विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला. वहीं, मौके से विवाहिता के ससुराल वाले गायब मिले. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के तुरंत बाद एक्शन में आई पुलिस ने दहेज हत्यारोपी ससुराल वालों को महज सात घंटे में लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया.

घटना क्रम के मुताबिक, थाना काकादेव निवासी कारोबारी पवन ग्रोवर की बेटी आंचल खरबंदा (24) का विवाह तीन साल पहले अशोकनगर के रहने वाले सूर्यांश से हुआ था. शनिवार को आंचल के परिजनों को जानकारी मिली कि उसने फांसी लगा ली है. कुछ देर बाद परिजनों द्वारा गेट खोला गया और वह लोग मकान के दूसरे खंड में बने कमरे में पहुंचे तो वहां आंचल का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शीशे की खिड़की तोड़कर शव को बाहर निकाला.

घर में आंचल का पति सूर्यांश और सास निशा नहीं मिले. आंचल के घरवालों ने बेटी की दहेज हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. उनकी तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. आंचल के परिजन पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का विरोध करने लगे. काफी समझाने के बाद जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो वहां भी शव को बाहर निकाल कर हंगामा करने लगे. पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया.

यह भी पढ़ें: भेष बदलकर कार डीलर के पास पहुंचे लुटेरे, गाड़ी चेक करने के नाम पर ले उड़े फॉर्च्यूनर कार

देरशाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग आई. उधर, आंचल के पति सूर्यांश और सास निशा को पुलिस ने तेजी दिखाते हुए लखनऊ से पकड़ लिया. पुलिस दोनों आरोपियो को लेकर कानपुर के लिए रवाना हो चुकी है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. इतनी स्पीड में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी साउथ रवीना त्यागी पुरुस्कृत करेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: महानगर के थाना नजीराबाद क्षेत्र में शनिवार को विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला. वहीं, मौके से विवाहिता के ससुराल वाले गायब मिले. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के तुरंत बाद एक्शन में आई पुलिस ने दहेज हत्यारोपी ससुराल वालों को महज सात घंटे में लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया.

घटना क्रम के मुताबिक, थाना काकादेव निवासी कारोबारी पवन ग्रोवर की बेटी आंचल खरबंदा (24) का विवाह तीन साल पहले अशोकनगर के रहने वाले सूर्यांश से हुआ था. शनिवार को आंचल के परिजनों को जानकारी मिली कि उसने फांसी लगा ली है. कुछ देर बाद परिजनों द्वारा गेट खोला गया और वह लोग मकान के दूसरे खंड में बने कमरे में पहुंचे तो वहां आंचल का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शीशे की खिड़की तोड़कर शव को बाहर निकाला.

घर में आंचल का पति सूर्यांश और सास निशा नहीं मिले. आंचल के घरवालों ने बेटी की दहेज हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. उनकी तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. आंचल के परिजन पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का विरोध करने लगे. काफी समझाने के बाद जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो वहां भी शव को बाहर निकाल कर हंगामा करने लगे. पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया.

यह भी पढ़ें: भेष बदलकर कार डीलर के पास पहुंचे लुटेरे, गाड़ी चेक करने के नाम पर ले उड़े फॉर्च्यूनर कार

देरशाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग आई. उधर, आंचल के पति सूर्यांश और सास निशा को पुलिस ने तेजी दिखाते हुए लखनऊ से पकड़ लिया. पुलिस दोनों आरोपियो को लेकर कानपुर के लिए रवाना हो चुकी है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. इतनी स्पीड में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी साउथ रवीना त्यागी पुरुस्कृत करेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.