कानपुर: लगातार पानी की हो रही कमी और शासन-प्रशासन द्वारा पानी बचाओ की मुहिम को एक कदम आगे बढ़ाते हुए कानपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी के अंतर्गत भैरव घाट स्थित धोबी घाट पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है. इस ट्रीटमेंट प्लांट से धोबी घाट में कपड़े धुलने के दौरान जो पानी की बर्बादी होती है, उसमें रोक लग जाएंगी. इसी के साथ घाट में उपयोग हो चुके पानी का 80 फीसदी दोबारा उपयोग किया जा सकेगा. जनवरी तक तैयार हो रहे इस प्लांट के बारे में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी का कहना है कि इस प्लांट से न सिर्फ पानी की बचत होगी, बल्कि धोबी घाट में धोबियों को रेनोवेशन के साथ नए प्लेटफॉर्म भी मिलेंगे.
80 फीसदी पानी फिर हो जाएगा यूज
स्मार्ट सिटी के अधिकारी ने बताया कि यह ट्रीटमेंट प्लांट अपने आप में जनपद में पहला है. इसमें 525 केएल पानी स्टोर हो जाएगा. धोबी घाट से निकलने वाला सारा पानी इस बिग टैंक में स्टोर हो जाएगा. इसमें जाने वाला पानी 80 फीसदी दोबारा उपयोग में आ जाएगा, इससे बड़ी मात्रा में पानी की बचत हो सकेगी.
जनवरी 2021 में पूरा हो जाएगा काम
स्मार्ट सिटी के अधिकारी ने बताया कि इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम जनवरी 2021 तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद फरवरी तक सभी धोबी यहां पर काम करना शुरू कर देंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि इस प्लांट से हर रोज हजारों लीटर पानी की बर्बादी रुक जाएगी.
5 वे में होगा धोबी घाट का रेनोवेशन
इस घाट का रेनोवेशन 5 वे में किया जा रहा है. अभी तक धोबी पुराने घाटों पर ही कपड़े धो रहे थे, लेकिन घाट के रेनोवेशन के बाद 5 नए वे बन जाएंगे. हर वे में 11 टैंक बनाएं जाएंगे, जिसमें लगभग 55 धोबी एक साथ कपड़े धो सकेंगे. इन टैंक से निकलने वाला पानी सीधा बिग टैंक में जाएगा, जिसमें वाटर का ट्रीटमेंट होकर दोबारा यूज किया जाएगा.
रुकेगी पानी की बर्बादी
नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि धोबी घाट में बन रहा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनाया जाएगा. इस प्लांट के तैयार होने के बाद धोबी घाट में हो रहे पानी की बर्बादी पर रोक तो लगेगी. साथ ही जो पानी उपयोग किया जा रहा है, उसका ट्रीटमेंट होकर दोबारा इसका उपयोग किया जा सकेगा.