ETV Bharat / state

ग्रीन पार्क स्टेडियम में दिखेगा 70 सालों का इतिहास, स्मार्ट सड़क से आएंगे उद्यमी - कानपुर की लेटेस्ट न्यूज

कानपुर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए 31 परियोजनाओं के तहत खर्च होंगे 100 करोड़ रुपये. इसके साथ ही ग्रीनपार्क स्टेडियम के पहले तल पर एक ऐसी विजिटर गैलरी तैयार की जा रही है, जहां ग्रीन पार्क के 70 सालों का इतिहास दिखेगा.

कानपुर स्मार्ट सिटी योजना के बारे में जानकारी देते संवाददाता.
कानपुर स्मार्ट सिटी योजना के बारे में जानकारी देते संवाददाता.
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 10:50 PM IST

कानपुर: देश-दुनिया में कानपुर के जिस ग्रीनपार्क स्टेडियम की चर्चा होती है, अब वहां के डायरेक्ट्रेट पवेलियन के पहले तल पर एक ऐसी विजिटर गैलरी तैयार की जा रही है, जिसमें ग्रीन पार्क के 70 सालों का इतिहास दिखेगा. जो खिलाड़ी, सेलिब्रिटी, आमजन, प्रशासनिक अफसर और अन्य विशिष्ट जन मैच देखने आएंगे, वह इस गैलरी में ग्रीनपार्क की हर यादों से रूबरू हो सकेंगे. यही नहीं, शहर के चुन्नीगंज क्षेत्र में उद्यमियों के लिए 80 करोड़ रुपये से बनने वाले कंवेंशन सेंटर के आसपास से जब उद्यमी गुजरेंगे तो उन्हें स्मार्ट सड़क से जाना होगा. इसी तरह कई ऐसे काम शहर में होने जा रहे हैं, जिससे कानपुर की तस्वीर बदल जाएगी और शहर पूरी तरह से स्मार्ट दिखेगा.

इसे भी पढ़ें-अब एक साथ मिलकर काम करेंगे सीएसजेएमयू और आइआइपीआर के विशेषज्ञ


दरअसल, कई सालों पहले शहर को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल कर लिया गया था. अब इसी स्मार्ट सिटी के तहत 100 करोड़ रुपये से 31 परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा. इनमें मुख्य रूप से ग्रीनपार्क में विजिटर गैलरी का निर्माण, कंवेंशन सेंटर के पास स्मार्ट सड़क, बड़ा चौराहा का सुंदरीकरण, ग्रीनपार्क में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन हाल, जिम, ई-बसों के लिए आनलाइन कंट्रोल सिस्टम समेत कई अन्य कार्य शामिल हैं. शहर की तमाम पार्कों में सुंदरीकरण के साथ जिम की व्यवस्था भी होगी.

आईआईटी के विशेषज्ञ बेकार प्लास्टिक से बनाएंगे उपयोगी वस्तुएं: मंडलायुक्त डॉ.राजशेखर ने बताया कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कुल 100 करोड़ रुपये से 31 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स फाइनल किए गए हैं। सभी में जल्द काम शुरू कराया जाएगा.आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ स्मार्ट सिटी के तहत बेकार हो चुकी प्लास्टिक की वस्तुओं से जनउपयोगी वस्तुएं तैयार करेंगे. इसके लिए सभी अधीनस्थ अफसरों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

ये प्रमुख काम होंगे
1. ठोस कचरा प्रबंधन के लिए बीस वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन (2 करोड़ रुपये)
2. एबीडी क्षेत्र में छह सरकारी भवनों में स्थापित बड़े सोलर बिजली उत्पादन संयंत्र की स्थापना (3.5 करोड़ रुपये)
3. 30 स्मार्ट बस स्टाप का निर्माण (4 करोड़ रुपये)
4. नानाराव पार्क में आटोमेटेड फुट ओवर ब्रिज का निर्माण (4 करोड़ रुपये)
5. तुलसी उपवन का सौंदर्यीकरण ( साढ़े तीन करोड़ रुपये)
6. कारगिल पार्क में नौका विहार सुविधाओं का विकास (50 लाख रुपये)
7. वेब आधारित लिडार प्रौद्योगिकी आधारित संपत्ति मानचित्रण का विकास (1.75 करोड़ रुपये)
8. आनंदेश्वर मंदिर के पास सार्वजनिक स्थानों का जन सुविधा विकास (6 करोड़ रुपये)
9. ग्रीन पार्क में बैडमिंटन, टेबल टेनिस व जिम हाल का विकास (साढ़े पांच करोड़ रुपये)
10. ग्रीन पार्क में विजिटर गैलरी का निर्माण (3.57 करोड़ रुपये)

कानपुर: देश-दुनिया में कानपुर के जिस ग्रीनपार्क स्टेडियम की चर्चा होती है, अब वहां के डायरेक्ट्रेट पवेलियन के पहले तल पर एक ऐसी विजिटर गैलरी तैयार की जा रही है, जिसमें ग्रीन पार्क के 70 सालों का इतिहास दिखेगा. जो खिलाड़ी, सेलिब्रिटी, आमजन, प्रशासनिक अफसर और अन्य विशिष्ट जन मैच देखने आएंगे, वह इस गैलरी में ग्रीनपार्क की हर यादों से रूबरू हो सकेंगे. यही नहीं, शहर के चुन्नीगंज क्षेत्र में उद्यमियों के लिए 80 करोड़ रुपये से बनने वाले कंवेंशन सेंटर के आसपास से जब उद्यमी गुजरेंगे तो उन्हें स्मार्ट सड़क से जाना होगा. इसी तरह कई ऐसे काम शहर में होने जा रहे हैं, जिससे कानपुर की तस्वीर बदल जाएगी और शहर पूरी तरह से स्मार्ट दिखेगा.

इसे भी पढ़ें-अब एक साथ मिलकर काम करेंगे सीएसजेएमयू और आइआइपीआर के विशेषज्ञ


दरअसल, कई सालों पहले शहर को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल कर लिया गया था. अब इसी स्मार्ट सिटी के तहत 100 करोड़ रुपये से 31 परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा. इनमें मुख्य रूप से ग्रीनपार्क में विजिटर गैलरी का निर्माण, कंवेंशन सेंटर के पास स्मार्ट सड़क, बड़ा चौराहा का सुंदरीकरण, ग्रीनपार्क में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन हाल, जिम, ई-बसों के लिए आनलाइन कंट्रोल सिस्टम समेत कई अन्य कार्य शामिल हैं. शहर की तमाम पार्कों में सुंदरीकरण के साथ जिम की व्यवस्था भी होगी.

आईआईटी के विशेषज्ञ बेकार प्लास्टिक से बनाएंगे उपयोगी वस्तुएं: मंडलायुक्त डॉ.राजशेखर ने बताया कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कुल 100 करोड़ रुपये से 31 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स फाइनल किए गए हैं। सभी में जल्द काम शुरू कराया जाएगा.आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ स्मार्ट सिटी के तहत बेकार हो चुकी प्लास्टिक की वस्तुओं से जनउपयोगी वस्तुएं तैयार करेंगे. इसके लिए सभी अधीनस्थ अफसरों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

ये प्रमुख काम होंगे
1. ठोस कचरा प्रबंधन के लिए बीस वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन (2 करोड़ रुपये)
2. एबीडी क्षेत्र में छह सरकारी भवनों में स्थापित बड़े सोलर बिजली उत्पादन संयंत्र की स्थापना (3.5 करोड़ रुपये)
3. 30 स्मार्ट बस स्टाप का निर्माण (4 करोड़ रुपये)
4. नानाराव पार्क में आटोमेटेड फुट ओवर ब्रिज का निर्माण (4 करोड़ रुपये)
5. तुलसी उपवन का सौंदर्यीकरण ( साढ़े तीन करोड़ रुपये)
6. कारगिल पार्क में नौका विहार सुविधाओं का विकास (50 लाख रुपये)
7. वेब आधारित लिडार प्रौद्योगिकी आधारित संपत्ति मानचित्रण का विकास (1.75 करोड़ रुपये)
8. आनंदेश्वर मंदिर के पास सार्वजनिक स्थानों का जन सुविधा विकास (6 करोड़ रुपये)
9. ग्रीन पार्क में बैडमिंटन, टेबल टेनिस व जिम हाल का विकास (साढ़े पांच करोड़ रुपये)
10. ग्रीन पार्क में विजिटर गैलरी का निर्माण (3.57 करोड़ रुपये)

Last Updated : Jun 16, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.