कानपुर: शहर में बिधनू स्थित करौली बाबा आश्रम के अंदर करौली बाबा और उनके गुंडों पर मारपीट का आरोप लगाकर करौली बाबा की तरह अचानक से सुर्खियों में छा जाने वाले नोएडा निवासी डॉ. सिद्धार्थ का एक और वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में नोएडा निवासी डॉ. सिद्धार्थ सड़क पर लेटे दिख रहे हैं. वह एक महिला पुलिसकर्मी से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि हाथ कैसे लगा दिया, दीनानाथ शर्मा ने मुझे हाथ कैसे लगा दिया. अभी वो मुझे जानता नहीं है.
वहीं, जवाब में महिला पुलिस कर्मी और अन्य पुलिसकर्मी उनसे कहते हैं चलिए आपको अस्पताल लेकर चलते हैं. जिसपर डॉ. अपनी ओर से विरोध जताते हुए सड़क पर ही लेटे हैं. वीडियो में वह चुटहिल भी दिख रहे हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि डॉ. सिद्धार्थ करौली बाबा प्रकरण की जानकारी देने के लिए सीएम आवास में जाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने जब रोका तो वह उनसे भिड़ गए थे.
वहीं, इस पूरे मामले पर अब एक नया और रोमांचक मोड़ आ गया है. डॉ. सिद्धार्थ के वीडियो लेकर करौली बाबा का कहना है कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने आश्रम में डॉक्टर से किसी तरह की मारपीट नहीं की थी. बल्कि डॉ. सिद्धार्थ जब उनके आश्रम आए थे तो वह बुरी तरह घायल थे. आश्रम में तो उनका उपचार किया गया था. उनके साथ जहां कहीं भी घटना हुई थी, उस घटना की जानकारी उन्होंने मुझे दी थी.
यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में जागते रहो मुहिम, गांव की गलियों में पुलिस अफसर दे रहे पहरा