कानपुर: प्रदेश भर में दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कर्मचारी विभाग के निजीकरण किए जाने के विरोध में कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी एक झलक सोमवार को कानपुर के गोविंद नगर में स्थित दक्षिणांचल विद्युत वितरण कार्यालय में देखने को मिली, जहां सैकड़ों की संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों ने यूपीपीसीएल के निजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया और धरने पर बैठ गए.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि बिजली विभाग में निजीकरण करना पूरी तरीके से गलत है. प्रदेश सरकार अपने निजीकरण के निर्णय को जब तक वापस नहीं ले लेती है, तब तक कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. बता दें कि बिजली विभाग के कार्य बहिष्कार के चलते हजारों बिजली उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. वहीं बिजली कर्मचारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगें सरकार नहीं मानती है तो आगे चलकर हम लोग 'जेल भरो आंदोलन' भी करेंगे.