ETV Bharat / state

UP T20 League:  सुपर ओवर में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर को हराया - लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर को हराया

ग्रीनपार्क स्टेडियम में रोमांचक हुआ मैच. सुपर ओवर में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर लायंस को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर की टीम ने 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, तो लखनऊ फाल्कंस ने 20 ओवरों में 183 रन बना दिये.

Etv Bharat
लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर को हराया
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 9:15 PM IST

कानपुर: शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आईपीएल की तर्ज पर आयोजित टी-20 लीग के दूसरे दिन पहले मुकाबले में गोरखपुर लायंस की टीम ने लखनऊ फाल्कंस की टीम को सुपर ओवर में हरा दिया. गोरखपुर की टीम ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में महज आठ रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ की टीम ने चार गेंदों में नौ रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

इस रोमांचक मैच में गोरखपुर की टीम ने वैसे 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में लखनऊ फाल्कंस की टीम ने भी 20 ओवरों की समाप्ति पर 183 रन बना दिए. खास बात यह भी थी कि लखनऊ की टीम के भी पांच विकेट गिरे थे. इसके बाद सुपर ओवर का फैसला किया गया. जिसमें लखनऊ फाल्कंस की टीम ने गोरखपुर की टीम को आसानी से हराकर पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया. लखनऊ फाल्कंस की ओर से 46 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेलने वाले आराध्य यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इसे भी पढ़े-UP T-20 League: टी-20 लीग के आगाज में बॉलीवुड सितारों ने लगाया तड़का, फिल्मों गानों पर झूमे दर्शक

आयोजकों को उम्मीद थी कि इस यूपी टी 20 लीग का धमाकेदार आगाज होने के बाद दूसरे दिन दर्शक स्टेडियम जरूर आएंगे. दर्शकों के लिए टिकट भी निशुल्क कर दी गई थीं लेकिन, दर्शकों ने आयोजकों और क्रिकेटरों को मायूस ही किया. शहर में शाम को भले ही हवा ने उमस से थोड़ी राहत दी हो, पर दोपहर में हुए मुकाबले के दौरान तेज चटक धूप ने खिलाड़ियों को परेशान किया. खिलाड़ियों को धूप के चलते मैच में भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि मैच के दौरान सुरक्षा के खास प्रबंध रहे.

यह भी पढ़े-Green Park Stadium में टी-20 लीग के मैच तो होंगे, लेकिन यूपीसीए अफसरों के सिर मंडराएंगी मुश्किलें

कानपुर: शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आईपीएल की तर्ज पर आयोजित टी-20 लीग के दूसरे दिन पहले मुकाबले में गोरखपुर लायंस की टीम ने लखनऊ फाल्कंस की टीम को सुपर ओवर में हरा दिया. गोरखपुर की टीम ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में महज आठ रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ की टीम ने चार गेंदों में नौ रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

इस रोमांचक मैच में गोरखपुर की टीम ने वैसे 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में लखनऊ फाल्कंस की टीम ने भी 20 ओवरों की समाप्ति पर 183 रन बना दिए. खास बात यह भी थी कि लखनऊ की टीम के भी पांच विकेट गिरे थे. इसके बाद सुपर ओवर का फैसला किया गया. जिसमें लखनऊ फाल्कंस की टीम ने गोरखपुर की टीम को आसानी से हराकर पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया. लखनऊ फाल्कंस की ओर से 46 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेलने वाले आराध्य यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इसे भी पढ़े-UP T-20 League: टी-20 लीग के आगाज में बॉलीवुड सितारों ने लगाया तड़का, फिल्मों गानों पर झूमे दर्शक

आयोजकों को उम्मीद थी कि इस यूपी टी 20 लीग का धमाकेदार आगाज होने के बाद दूसरे दिन दर्शक स्टेडियम जरूर आएंगे. दर्शकों के लिए टिकट भी निशुल्क कर दी गई थीं लेकिन, दर्शकों ने आयोजकों और क्रिकेटरों को मायूस ही किया. शहर में शाम को भले ही हवा ने उमस से थोड़ी राहत दी हो, पर दोपहर में हुए मुकाबले के दौरान तेज चटक धूप ने खिलाड़ियों को परेशान किया. खिलाड़ियों को धूप के चलते मैच में भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि मैच के दौरान सुरक्षा के खास प्रबंध रहे.

यह भी पढ़े-Green Park Stadium में टी-20 लीग के मैच तो होंगे, लेकिन यूपीसीए अफसरों के सिर मंडराएंगी मुश्किलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.