ETV Bharat / state

UP STF और NIA करेगी कानपुर में धर्मांतरण केस की जांच - कानपुर में धर्मांतरण

कानपुर में धर्मांतरण (Conversion case in Kanpur) मामले की जांच अब यूपी एसटीएफ और एनआईए करेगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि फतेहपुर और प्रयागराज मामले की जांच करने वाली टीम को चकेरी की जांच की जिम्मेदारी दी गयी है.

Etv Bharat
Chakeri thana conversion case in kanpur कानपुर में धर्मांतरण कानपुर में धर्म परिवर्तन की जांच
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:21 AM IST

कानपुर: कुछ दिनों पहले शहर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर एरिया में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास जो दस्तावेज व इलेक्ट्रानिक उपकरण मिले थे, उनकी जांच में सामने आया है कि आरोपियों की बात कोलकाता में कई लोगों से होती थी. ऐसे में अब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पुलिस की एक टीम को कोलकाता भेजा जाएगा.

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) और स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) को भी जांच का जिम्मा सौंपा गया है. इन दोनों ही एजेंसियों के अफसरों की टीमें भी कोलकाता जाकर जांच करेंगी. कानपुर में धर्म परिवर्तन (conversion case in kanpur) की जांच को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एनआइए, फतेहपुर व प्रयागराज में हुए धर्म परिवर्तन के मामलों की जांच कर रही है.

पिकनिक के बहाने स्कूली बच्चों को लाकर करते थे ब्रेनवॉश: पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस कर्मियों के मुताबिक, आरोपी और उनके सहयोगी चकेरी के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूलों के बच्चों को पिकनिक के बहाने श्याम नगर स्थित फ्लैट पर ले आते थे.

इसके बाद उन्हें दूसरे धर्मों की जानकारी देकर उनका ब्रेनवॉश कराया जाता था. पुलिस के आला अफसरों का यह भी कहना है कि आरोपी पिछले कई सालों से यह काम कर रहे थे. धर्म परिवर्तन कराने के लिए आरोपियों को मोटी रकम दी जाती थी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की कई टीमें अब जांच के लिए काम कर रही हैं. आरोपियों से फंडिंग और उनके आकाओं की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं. जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे.

ये भी पढ़ें- Interview: काशी विश्वनाथ मंदिर से गृहकर खत्म कराने वाले पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश से खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.