ETV Bharat / state

कानपुर मेयर की दोबारा शपथ लेते ही भावुक हुईं प्रमिला पांडे, फिर कहा ये... - Sardar Vallabhbhai Patel Auditorium

कानपुर नगर निगम कार्यालय के सामने बने मोतीझील लॉन में नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे ने शपथ ली. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शामिल हुए.

नवनिर्वाचित मेय
नवनिर्वाचित मेय
author img

By

Published : May 27, 2023, 5:57 PM IST

Updated : May 27, 2023, 6:57 PM IST

नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे बोली.

कानपुर: यूपी निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण का दूसरा दिन है. जिसे लेकर शनिवार को कानपुर नगर निगम कार्यालय के सामने बने मोतीझील लॉन में नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे ने शपथ ली. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

मोतीझील लॉन में बने मंच पर अपने संबोधन के दौरान नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे भावुक नजर आयी. उन्होंने कहा कि उन्हे आज बहुत खुशी हो रही है कि शहर की जनता ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि आज से वह 24 घंटे आम जनमानस के लिए मौजूद रहेंगी. वह अब शहर के विकास कार्यों को लेकर जो काम अधूरे रह गए हैं. उन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने इस जीत को शहरवासियों की जीत बताई. इस दौरान कानपुर के नवनिर्वाचित 110 पार्षदों भी शपथ ग्रहण किया.

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अपने संबोधन में शहर वासियों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि मतदाताओं की जीत है. इसी वजह से प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है. उन्होंने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे व पार्षदों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से निकल कर उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम में बनी विस्टर गैलरी का भी अवलोकन किया.

सोनभद्र में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह:- जनपद के राबर्ट्सगंज नगर पालिका और 9 नगर पंचायतो का शपथग्रहण संपन्न हो गया. राबर्ट्सगंज नगर पालिका का शपथ ग्रहण राबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब में हुआ. एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा ने राबर्ट्सगंज नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्व विधायक रूबी प्रसाद को शपथ दिलाई. इसके बाद मंच पर ही राबर्ट्सगंज नगरपालिका के 25 सभासदों ने भी शपथ ली. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री स्टाम्प पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल भी मौजूद रहे.

सहारनपुर एसडीएम ने दिलाई नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को शपथः बेहट के जनता इंटर कॉलेज के सरदार बल्लभ भाई पटेल सभागार में उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने नगर पंचायत बेहट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुर्रहमान उर्फ शालू व बोर्ड के 13 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बेहट नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिस भरोसे के साथ कस्बे की जनता ने उन्हें बेहट की कमान सौंपी हैं. कस्बें की जनता की उस उम्मीद को कायम रखते हुए कस्बे के विकास को चार चांद लगाने का काम करूंगा. नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुर्रहमान उर्फ शालू के साथ सभासद नरेंद्र कुमार, श्रीमती अंजू नौटियाल, श्रीमती आयशा, अंकित वर्मा, शाहनवाज मलिक, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती शाजिया, फरहान, आरिफ मंसूर, श्रीमती नूरजहां, मा. जमील अहमद एवं सत्यप्रकाश रोहिला ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी के मिनी सदन में एक साथ दिखेगी सास बहू की जोड़ी, पद और गोपनीयता की ली शपथ

नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे बोली.

कानपुर: यूपी निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण का दूसरा दिन है. जिसे लेकर शनिवार को कानपुर नगर निगम कार्यालय के सामने बने मोतीझील लॉन में नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे ने शपथ ली. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

मोतीझील लॉन में बने मंच पर अपने संबोधन के दौरान नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे भावुक नजर आयी. उन्होंने कहा कि उन्हे आज बहुत खुशी हो रही है कि शहर की जनता ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि आज से वह 24 घंटे आम जनमानस के लिए मौजूद रहेंगी. वह अब शहर के विकास कार्यों को लेकर जो काम अधूरे रह गए हैं. उन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने इस जीत को शहरवासियों की जीत बताई. इस दौरान कानपुर के नवनिर्वाचित 110 पार्षदों भी शपथ ग्रहण किया.

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अपने संबोधन में शहर वासियों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि मतदाताओं की जीत है. इसी वजह से प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है. उन्होंने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित मेयर प्रमिला पांडे व पार्षदों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से निकल कर उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम में बनी विस्टर गैलरी का भी अवलोकन किया.

सोनभद्र में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह:- जनपद के राबर्ट्सगंज नगर पालिका और 9 नगर पंचायतो का शपथग्रहण संपन्न हो गया. राबर्ट्सगंज नगर पालिका का शपथ ग्रहण राबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब में हुआ. एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा ने राबर्ट्सगंज नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्व विधायक रूबी प्रसाद को शपथ दिलाई. इसके बाद मंच पर ही राबर्ट्सगंज नगरपालिका के 25 सभासदों ने भी शपथ ली. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री स्टाम्प पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल भी मौजूद रहे.

सहारनपुर एसडीएम ने दिलाई नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को शपथः बेहट के जनता इंटर कॉलेज के सरदार बल्लभ भाई पटेल सभागार में उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने नगर पंचायत बेहट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुर्रहमान उर्फ शालू व बोर्ड के 13 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बेहट नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिस भरोसे के साथ कस्बे की जनता ने उन्हें बेहट की कमान सौंपी हैं. कस्बें की जनता की उस उम्मीद को कायम रखते हुए कस्बे के विकास को चार चांद लगाने का काम करूंगा. नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुर्रहमान उर्फ शालू के साथ सभासद नरेंद्र कुमार, श्रीमती अंजू नौटियाल, श्रीमती आयशा, अंकित वर्मा, शाहनवाज मलिक, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती शाजिया, फरहान, आरिफ मंसूर, श्रीमती नूरजहां, मा. जमील अहमद एवं सत्यप्रकाश रोहिला ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी के मिनी सदन में एक साथ दिखेगी सास बहू की जोड़ी, पद और गोपनीयता की ली शपथ

Last Updated : May 27, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.