कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. आज कानपुर समेत 16 जिलों में मतदान हो रहा है. कानपुर में भी 10 विधानसभा क्षेत्रों में आज वोट डाले जा रहे हैं. कानपुर में सुबह से वीआईपी लगातार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने भी अपने मत का प्रयोग किया, लेकिन मतदान करने के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के नियमों की जमकर अवहेलना की, क्योंकि उन्होंने मतदान करते हुए डीएम की फोटो खींचते हुए डाली है. कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचीं. महापौर प्रमिला पांडे ने ईवीएम में वोट देते हुए फोटो क्लिक करवाई और उस फोटो को शेयर भी किया.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने परिवार के साथ डाला वोट, बोले-विकास पर मिलेगा BJP को वोट
इसके बाद से लगातार सवाल उठने लगे कि आखिर जब आम जनता को मतदान कक्ष के अंदर फोन ले जाना अलाउड नहीं है तो महापौर का मोबाइल फोन अंदर कैसे पहुंचा. मतदान कक्ष के अंदर कैसे तस्वीर खींची गई. महानगर के हसन पोलिंग बूथ पर प्रमिला पांडे ने मतदान किया. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने भी संज्ञान लिया है और उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर प्रमिला पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप