कानपुर: केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय रविवार को वरिष्ठ हड्डी रोड विशेषज्ञ से मुलाकात करने कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक चुनाव में जमकर मेहनत की. हालांकि कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां एंटी इनकम्बेंसी का माहौल होता है. कर्नाटक में भी एंटी इनकंबेंसी का ट्रेडिशन था, जिसके चलते पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. मगर, आने वाले लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के अंदर भाजपा शानदार प्रदर्शन करेगी.
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा का यूपी के अंदर प्रदर्शन को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि यूपी की जनता ने सीएम योगी के कामों को देखते हुए मेयर की 17 सीटें बोनस के तौर पर दीं. विपक्ष पूरी तरह से साफ हो गया. सपा, कांग्रेस और बसपा के नेताओं को सबक सिखाने के लिए चुनाव परिणाम काफी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से ही सब संभव हो सका.
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से जब यह सवाल किया गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी किस तरह से तैयारी कर रही है? इस सवाल के जवाब में बताया कि भाजपा कैडरबेस मॉस पार्टी है. हमारे यहां सभी चुनावों में संगठन को मजबूत किया जाता है. पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और हमारे अगुआ हैं. उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, जबकि मौजूदा समय में भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है. पिछले चुनाव में गठबंधन के साथ हमारी 330 सीटें थीं और इस चुनाव में उससे ज्यादा सीटें होंगी.
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मौजूदा समय में भारी उद्योग मंत्री हैं, इसलिए उनसे जब सवाल पूछा गया, कि कानपुर के उद्यमियों को क्या सहूलियतें आपके मंत्रालय से दी गई हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दक्षिण व महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों की अपेक्षा यूपी में हम 30 फीसद कैपिटल सब्सिडी उद्यमियों को दे रहे हैं. उद्यमियों के लिए यूपी सरकार की ओर से सबसे बेहतर औद्योगिक नीति तैयार की गई है.