ETV Bharat / state

कानपुर: मोस्ट इलिजिबल बैचलर बता कर की तीन शादियां, चौथी में धरा गया 'नटवरलाल' - धोखाधड़ी कर की शादी

कानपुर जिले में चौथी शादी करने जा रहे पति की शिकायत करने दो महिलाएं शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची. महिलाओं का कहना है कि उनके पति ने पहले ही तीन शादी कर रखी है और अब चौथी शादी करने जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 11, 2019, 7:05 PM IST

Updated : May 11, 2019, 7:59 PM IST

कानपुर: महानगर में एक नटवरलाल पति का मामला सामने आया है, जिसने सात सालों में ही एक-एक करके तीन लड़कियों से शादी की और फिर उनको छोड़ दिया. अब वह चौथी शादी करने की तैयारी में लग गया है. जानकारी होने पर पहले की दो पत्नियों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी की कारगुजारी की शिकायत की. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देती महिला

क्या है नटवर लाल पति की जालसाजी का मामला

  • दरअसल, कानपुर SSP कार्यालय में शनिवार को दो महिलाएं शिकायत करने पहुंची.
  • दोनों महिलाओं ने अपने पति पर जालसाजी और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया.
  • हैरान करने वाली बात तो यह है कि दोनों महिलाओं का पति एक ही व्यक्ति है.
  • SSP कार्यालय पहुंची ज्योति और रश्मि नाम की ये दोनों महिलाएं एक ही व्यक्ति आकाश गुप्ता की पत्निया हैं.
  • इनमें ज्योती पहली पत्नी है, जिसकी शादी आकाश से 2012 में हुई थी.
  • इसके बाद आकाश ने 2014 में दूसरी शादी कर ली.
  • फिर इसके बाद आकाश ने 2016 में तीसरी शादी रश्मि से की.
  • पहली पत्नी ज्योती और तीसरी पत्नी रश्मि ही SSP कार्यालय शिकायत करने पहुंची थीं.
  • रश्मी और ज्योती अपने साथ शादी की फोटों भी लाई थीं.
  • ज्योति और रश्मि का आरोप है कि आकाश हम लोगों को किनारे करके अब चौथी शादी करने जा रहा है.
  • इसलिए हम दोनों उसकी शिकायत पुलिस से करने आए हैं.
  • महिलाओं का आरोप है कि आकाश करोड़पति व्यापारी है.
  • उसने हम लोगों से शादी करके लाखों का दहेज लिया और फिर घर से निकाल दिया.
  • हमने जब पुलिस से शिकायत की तो उल्टा उसने हम दोनों पर ही मुकदमें अदालत से करवा दिए.
  • अब हमारी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

कानपुर: महानगर में एक नटवरलाल पति का मामला सामने आया है, जिसने सात सालों में ही एक-एक करके तीन लड़कियों से शादी की और फिर उनको छोड़ दिया. अब वह चौथी शादी करने की तैयारी में लग गया है. जानकारी होने पर पहले की दो पत्नियों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी की कारगुजारी की शिकायत की. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देती महिला

क्या है नटवर लाल पति की जालसाजी का मामला

  • दरअसल, कानपुर SSP कार्यालय में शनिवार को दो महिलाएं शिकायत करने पहुंची.
  • दोनों महिलाओं ने अपने पति पर जालसाजी और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया.
  • हैरान करने वाली बात तो यह है कि दोनों महिलाओं का पति एक ही व्यक्ति है.
  • SSP कार्यालय पहुंची ज्योति और रश्मि नाम की ये दोनों महिलाएं एक ही व्यक्ति आकाश गुप्ता की पत्निया हैं.
  • इनमें ज्योती पहली पत्नी है, जिसकी शादी आकाश से 2012 में हुई थी.
  • इसके बाद आकाश ने 2014 में दूसरी शादी कर ली.
  • फिर इसके बाद आकाश ने 2016 में तीसरी शादी रश्मि से की.
  • पहली पत्नी ज्योती और तीसरी पत्नी रश्मि ही SSP कार्यालय शिकायत करने पहुंची थीं.
  • रश्मी और ज्योती अपने साथ शादी की फोटों भी लाई थीं.
  • ज्योति और रश्मि का आरोप है कि आकाश हम लोगों को किनारे करके अब चौथी शादी करने जा रहा है.
  • इसलिए हम दोनों उसकी शिकायत पुलिस से करने आए हैं.
  • महिलाओं का आरोप है कि आकाश करोड़पति व्यापारी है.
  • उसने हम लोगों से शादी करके लाखों का दहेज लिया और फिर घर से निकाल दिया.
  • हमने जब पुलिस से शिकायत की तो उल्टा उसने हम दोनों पर ही मुकदमें अदालत से करवा दिए.
  • अब हमारी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो गई है.
Intro: कानपुर :- कानपूर में नटवरलाल पति का कारनामा तीन शादी करके चौथी पत्नी को तैयारी में जुटा ,पहले की दो पत्निया एक साथ पहुंची एसएसपी से शिकायत करने ,पुलिस ने शुरू की जांच


कानपूर में एक करोङपति नटवरलाल पति   का मामला सामने आया है जिसने सिर्फ सात सालो में ही एक एक कर तीन लड़कियों से शादी करके उनको किनारे छोड़ दिया और अब चौथी शादी की तैयारी करने लग गया है आज उसकी पहले की दो पत्नीयो ने एक साथ एसएसपी आफिस पहुंच कर उसकी कार गुजारी की शिकायत पुलिस कर दी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है इस मामले में सबसे हैरानी इस बात की है  पति ने उलटा पत्नियों पर ही अदालत से कई कई केस करा कर उनको ऐसा परेशान किया की आज उनकी जिंदगी ही बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है 





Body: एक कहावत है की किसी महिला की सबसे तो दोस्ती हो सकती है लेकिन अपनी सौत से कभी नहीं पट सकती लेकिन  कानपूर एसएसपी कार्यालय  का ये नजारा कुछ और ही दिखा रहा है एसएसपी कार्यालय से बाहर निकलते ये दोनों महिलाये आपस में सौत है ज्योति और रश्मि नाम की ये दोनों महिलाये एक ही पति आकाश गुप्ता की पत्निया है  इनमे रश्मि पहली पत्नी है जिसकी शादी आकाश से २०१२ में हुई थी  इसके बाद आकाश ने २०१४ में दूसरी शादी की और २०१६ में उसने ज्योति से शादी की थी इन पत्नियों का आरोप है उनका पति आकाश नटवरलाल पति है वह  हम लोगो को किनारे करके अब चौथी शादी करने जा रहा है इसलिए हम दोनों पत्निया उसकी पुलिस से शिकायत करने आये है  ये लोग अपने साथ अपनी शादी की फोटो भी लेकर पुलिस को दिखाने आई थी इनका यह भी आरोप है की आकाश करोङपति व्यापारी है  उसने हम लोगो से शादी करके लाखो का दहेज़ ले लिया फिर घर से निकाल दिया हमने जब पुलिस से शिकायत की तो उलटा उसने हम दोनों पत्नियों पर ही छै छै मुकदमे अदालत से करवा दिए अब हमारी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो गई है ।


कानून कहता है की हिन्दू विवाह अधिनिअयम के अनुसार कोई भी हिन्दू व्यक्ति एक पत्नी के रहते दूसरी शादी नहीं कर सकता लेकिन  इन महिलाओं के पति ने पैसे के दम पर एक एक करके तीन शादी कर ली कर उसका अभी तक कुछ नहीं हुआ अब देखना यह है पुलिस  इन महिलाओ की जिंदगी बर्बाद करने वाले नटवर लाल पति पर क्या कार्यवाही करती है  या उसको चौथी शादी करने की छूट देती है

बाइट :- रश्मि ।

अखण्ड प्रताप सिंह
8604068684
कानपुर ।




Conclusion:
Last Updated : May 11, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.