कानपुर: एक तरफ जहां संवासिनी गृह में 57 कोरोना वायरस से संक्रमित बालिकाओं के मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. वहीं बाद में उनमें से सात गर्भवती संवासिनियों के मिलने के बाद यह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया था. इन सबसे कानपुर के संवासिनी गृह की एक नकारात्मक छवि पूरे प्रदेश भर में हो गई थी. वहीं शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद इस संवासिनी गृह से एक सकारात्मक खबर भी सामने आई है.
दरअसल, कानपुर के संवासिनी गृह की दो बालिकाओं ने हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है. इनमें से एक बालिका ने 71 प्रतिशत और दूसरी ने 73 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. दोनों बालिकाओं के हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर संवासिनी गृह में खुशी का माहौल है. बता दें कि संवासिनी गृह की 30 बालिकाएं इस समय शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एग्जाम में फर्स्ट आने वाली दोनों बालिकाएं कोरोना निगेटिव पाई गई थीं, लेकिन दोनों को एहतियातन क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने संवासिनी गृह की बच्चियों के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दो बच्चियों के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर मैं अपनी ओर से उन्हें शुभकामनाएं देती हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं. बालिका गृह में कई बच्चे पढ़ने में तेज हैं. सभी एक दिन अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.