ETV Bharat / state

कानपुर : दो पक्षों में चले जलकर लाठी-डंडे - कानपुर मारपीट

यूपी के कानपुर जिले के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बेगमपुरवा इलाके में देर रात नशेबाजी व लड़की छेड़ने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दो पक्षों से दर्जनों लड़के आ गए. उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई.

दो पक्षों में जमकर मारपीट.
दो पक्षों में जमकर मारपीट.
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 12:56 PM IST

कानपुर : जिले के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बेगमपुरवा इलाके में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दो पक्षों से दर्जनों लड़के आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि नशेबाजी में किसी लड़की को लेकर विवाद हुआ था. जहां क्षेत्र के अफजल, अमजद, दिलबाग और गुलाब नाम के युवकों ने छोटू नाम के युवक को बुरी तरह पीट दिया.

जानिए क्यों चले दो पक्षों में लाठी-डंडे

बाबूपुरवा क्षेत्र के बेगमपुरवा निवासी अफजल अपनी महिला मित्र के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था. इसी दौरान छोटू नाम के एक युवक ने उसको छेड़ दिया. इस पर अफजल ने छोटू की पिटाई कर दी. जिसके बाद कल देर रात अफजल, दिलबाग, और गुलाब समेत आधा दर्जन से अधिक लोग नशेबाजी कर रहे थे. इसी बीच छोटू उधर से गुजर रहा था. छोटू को वहां से जाता देख अफजल और उसके साथियों ने छोटू पर हमला बोल दिया. फिर छोटू ने अपने साथियों को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद छोटू के भी साथी मौके पर आ गए. फिर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

बाबूपुरवा थाना.
बाबूपुरवा थाना.

पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को किया गिरफ्तार

बाबूपुरवा थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की जानकारी होने पर सिपाहियों सहित मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके खिलाफ मारपीट, बलवा जैसी धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कानपुर : जिले के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बेगमपुरवा इलाके में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दो पक्षों से दर्जनों लड़के आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि नशेबाजी में किसी लड़की को लेकर विवाद हुआ था. जहां क्षेत्र के अफजल, अमजद, दिलबाग और गुलाब नाम के युवकों ने छोटू नाम के युवक को बुरी तरह पीट दिया.

जानिए क्यों चले दो पक्षों में लाठी-डंडे

बाबूपुरवा क्षेत्र के बेगमपुरवा निवासी अफजल अपनी महिला मित्र के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था. इसी दौरान छोटू नाम के एक युवक ने उसको छेड़ दिया. इस पर अफजल ने छोटू की पिटाई कर दी. जिसके बाद कल देर रात अफजल, दिलबाग, और गुलाब समेत आधा दर्जन से अधिक लोग नशेबाजी कर रहे थे. इसी बीच छोटू उधर से गुजर रहा था. छोटू को वहां से जाता देख अफजल और उसके साथियों ने छोटू पर हमला बोल दिया. फिर छोटू ने अपने साथियों को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद छोटू के भी साथी मौके पर आ गए. फिर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

बाबूपुरवा थाना.
बाबूपुरवा थाना.

पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को किया गिरफ्तार

बाबूपुरवा थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की जानकारी होने पर सिपाहियों सहित मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके खिलाफ मारपीट, बलवा जैसी धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.