ETV Bharat / state

कानपुर: सड़क पार कर रहे बाइक सवारों को डंपर ने मारी टक्कर, दो की मौत - कानपुर न्यूज

उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में डंपर ने सड़क पार कर रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

kanpur news
डंपर की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत हो गई.
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 11:02 AM IST

कानपुर: नौबस्ता की गल्ला मंडी के पास डंपर ने सड़क पार कर रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों को मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है.

जिले के नौबस्ता निवासी ऑटो चालक अविनाश ने बताया कि रविवार देर रात वह अपने साथी ऑटो चालक विशाल के साथ बंबा के पास रहने वाले मालिक सूरज के घर ऑटो खड़ी करने के लिए गया था. वहां से वे दोनों पैदल ही वापस निकलने लगे तो मालिक सूरज ने उन लोगों को रोक लिया. वहीं मालिक सूरज ने तीसरे ऑटो चालक सनी को बुलाकर घर छोड़ने के लिए कहा. इस पर तीनों ऑटो चालक एक ही बाइक पर मालिक के घर से निकले.

इस दौरान गल्ला मंडी के पास रोड क्रॉस करने के दौरान बिधनू की ओर से आ रहे तेज रफ्तार गिट्टी से लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. डंपर की चपेट में आने से बाइक चला रहे हंसपुरम निवासी सनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अविनाश को मामूली चोटें आईं. अविनाश ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विशाल को ऑटो से तुरंत हैलट के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं नौबस्ता चौकी पुलिस ने डंपर को रोका, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. थाना प्रभारी नौबस्ता कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल चालक का पता लगाया जा रहा है.

कानपुर: नौबस्ता की गल्ला मंडी के पास डंपर ने सड़क पार कर रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों को मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है.

जिले के नौबस्ता निवासी ऑटो चालक अविनाश ने बताया कि रविवार देर रात वह अपने साथी ऑटो चालक विशाल के साथ बंबा के पास रहने वाले मालिक सूरज के घर ऑटो खड़ी करने के लिए गया था. वहां से वे दोनों पैदल ही वापस निकलने लगे तो मालिक सूरज ने उन लोगों को रोक लिया. वहीं मालिक सूरज ने तीसरे ऑटो चालक सनी को बुलाकर घर छोड़ने के लिए कहा. इस पर तीनों ऑटो चालक एक ही बाइक पर मालिक के घर से निकले.

इस दौरान गल्ला मंडी के पास रोड क्रॉस करने के दौरान बिधनू की ओर से आ रहे तेज रफ्तार गिट्टी से लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. डंपर की चपेट में आने से बाइक चला रहे हंसपुरम निवासी सनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अविनाश को मामूली चोटें आईं. अविनाश ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विशाल को ऑटो से तुरंत हैलट के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं नौबस्ता चौकी पुलिस ने डंपर को रोका, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. थाना प्रभारी नौबस्ता कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल चालक का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.