कानपुरः कानपुर में रविवार को जीका वायरस के दो और संक्रमित मिले. इस तरह अब तक शहर में कुल 125 केस हो गए हैं. इनमें से 39 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह शहर में अब कुल 86 एक्टिव केस बचे हैं. जिला प्रशासन की ओर से लगातार टीमें ट्रेसिंग में जुटीं हुईं हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक शहर में 59096 घरों की जांच की जा चुकी है. रविवार को जांच के लिए 95 सैंपल लिए गए. अभी तक शहर में कुल 4770 सैंपल लिए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि घरों में कहीं भी पानी न जमा होने दें. इससे मच्छर पनप सकते हैं और जीका वायरस का प्रसार हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें घर-घर जाकर जांच में जुटी हुईं हैं.
100 टीमें सर्विलांस के लिए लगाई गई हैं. ये टीमें 3 किलोमीटर के एरिया में घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैंं. गर्भवती महिलाओं एवं बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को चिह्नित कर जीका वायरस के सोर्स की जांच कर रही हैं. साथ ही ये टीमें दवाएं बांटकर लोगों को बचाव के उपाय भी बता रहीं हैं.
प्रमुख लक्षण
- हल्का बुखार
- शरीर में दाने
- लाल चकत्ते
- सिर दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- जोड़ों में दर्द
- आंख में लाली
- थकावट- घबराहट
बचाव
- खुद को मच्छरों से बचाएं
- शरीर को फुल आस्तीन कपड़ों से ढक के रखें
- मच्छरों को घर के आसपास पनपने न दें
- गर्भवती महिलाओं को खास तौर पर मच्छरों से बचाएं
- घर में टूटे बर्तन, टायर , कूलर में पानी भरा न रहने दें