कानपुर: महानगर में मिठाई की दुकान में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र की है.
कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र स्थित राजकिशोर की मिठाई की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से मिठाई कारखाने में मौजूद तीन मजदूर आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. उपचार के दौरान आज दो मजदूरों की मौत हो गई, वहीं अभी भी एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, आग की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दमकल विभाग के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने में काफी समस्याएं हुई, क्योंकि दुकान घने इलाके में थी.
यह भी पढ़ें: बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई, दूल्हे के पिता-भाई समेत तीन की मौत
जानकारी के अनुसार, घनी आबादी वाले कलेक्टरगंज में राजकिशोर की मिठाई की दुकान है. देर रात किन्ही कारणों से दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. कुछ देर में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. दमकल के कर्मचारी सीढ़ी की मदद से जब तक ऊपरी मंजिल तक पहुंचे, कारखाने में काम करने वाले तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान 2 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप