कानपुर: जनपद में गुरुवार तड़के सीसामऊ थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने घायल अपराधियों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस फरार अपराधी की तलाश कर रही है.
- सीसामऊ थाने की पुलिस ने गस्त के दौरान संग्दिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया.
- पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया.
- मुठभेड़ के दौरान अन्य बदमाश भागने में सफल रहे.
एसएसपी अनंत देव तिवारी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान राजेश बाथम और मोहम्मद फिरोज उर्फ अजमेरी को गिरफ्तार किया गया है. कानपुर नगर में कई थाना क्षेत्रो में इनके खिलाफ चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से लोगों से लूटा गया सामान बरामद किया गया है, जिसकी कीमत दस लाख से अधिक है. एसएसपी का कहना है कि इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है. गिरफ्तार किये गए दोनों अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.