ETV Bharat / state

स्कूल गई दो छात्राएं हुईं लापता, पुलिस की कई टीम तलाश में लगी

कानपुर में एक स्कूल से दो छात्राएं लापता हो गई. छात्राएं सुबह घर से स्कूल जाने निकली थी. लेकिन वापस नहीं लौटी. पुलिस सीसीटीवी की मदद से छात्राओं की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
दो छात्राएं स्कूल से हुई लापता
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 9:09 PM IST

कानपुर: जिले के हंसपुरम में मौजूद एक इंटर कॉलेज से 2 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले दोनों छात्राएं एक ही मोहल्ले की रहने वाली है. दोनों छात्राएं सुबह 7 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से छात्राओं की तलाश में जुटी है.

बता दें कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके में एएन अंबेडकर इंटर कॉलेज में आवास विकास की दो छात्राए पढ़ती थी. 24 अगस्त की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राए कहीं चली गई है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंची है. इसके बाद परिजन स्कूल में जाकर पता किया तो वहां कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद दोनों छात्राओं के परिजन संभावित जगह तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली. काफी देर तक जब दोनों छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गए.

इसे भी पढ़े-चौकीदार की हत्या करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, 20 साल से नाम बदलकर रह रहा था

सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस को स्कूल प्रशासन की तरफ से जानकारी मिली कि दोनों लड़किया स्कूल से 12:00 बजे एक साथ निकली थी. लेकिन घर नहीं पहुंची. छात्राएं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी है. स्कूल की छुट्टी के बाद छात्राएं ई रिक्शा से कहीं जाते हुए दिखाई दे रही हैं. मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें छात्राओं की सकुशल बरामदगी का प्रयास कर रही हैं. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों छात्राएं देखी गई हैं. जल्दी उन्हें सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े-शराब के नशे में धुत पति ने सिल-बट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या, थाने में किया सरेंडर

कानपुर: जिले के हंसपुरम में मौजूद एक इंटर कॉलेज से 2 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले दोनों छात्राएं एक ही मोहल्ले की रहने वाली है. दोनों छात्राएं सुबह 7 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से छात्राओं की तलाश में जुटी है.

बता दें कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके में एएन अंबेडकर इंटर कॉलेज में आवास विकास की दो छात्राए पढ़ती थी. 24 अगस्त की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राए कहीं चली गई है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंची है. इसके बाद परिजन स्कूल में जाकर पता किया तो वहां कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद दोनों छात्राओं के परिजन संभावित जगह तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली. काफी देर तक जब दोनों छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गए.

इसे भी पढ़े-चौकीदार की हत्या करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, 20 साल से नाम बदलकर रह रहा था

सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस को स्कूल प्रशासन की तरफ से जानकारी मिली कि दोनों लड़किया स्कूल से 12:00 बजे एक साथ निकली थी. लेकिन घर नहीं पहुंची. छात्राएं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी है. स्कूल की छुट्टी के बाद छात्राएं ई रिक्शा से कहीं जाते हुए दिखाई दे रही हैं. मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें छात्राओं की सकुशल बरामदगी का प्रयास कर रही हैं. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों छात्राएं देखी गई हैं. जल्दी उन्हें सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े-शराब के नशे में धुत पति ने सिल-बट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या, थाने में किया सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.