ETV Bharat / state

कानपुरः बच्चा चोरी की अफवाह, दो बुजुर्गों की जमकर पिटाई - बच्चा चोरी की अफवाह में दो बुजुर्गों की पिटाई

बिहार की तर्ज पर अब कानपुर में भी बच्चा चोरी की अफवाह में लोग हिंसा का रास्ता अपना रहे हैं. वे बगैर कुछ समझे बूझे केवल शक के आधार पर लोगों की पिटाई कर रहे हैं. इस घटना में भी पुलिस जहां दोनों को बच्चा चोरी से जुड़ा नहीं मान रही. वहीं लोग दावा कर रहे हैं कि दोनों बच्ची को चुराकर भाग रहे थे.

बच्चा चोरी के आरोप में बुजुर्गों की पिटाई.
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:04 PM IST

कानपुरः शहर और उसके आसपास के क्षेत्रो में इस तरह की कई घटनाएं पिछले पंद्रह दिनों में घट चुकी है. जिसमें बच्चा चोरी का आरोप लगाकर कई लोगों की बेरहमी से पिटाई की जा चुकी है. मंगलवार को कानपुर सिटी से लगे बिधनू इलाके में दो बुजुर्गो पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा गया. इतना ही नहीं लोगों ने इनकी मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल भी किया. पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बच्चा चोरी की किसी भी संभावना से पुलिस ने इंकार किया है.

घटना की जानकारी देते लोग.
अफवाह पर लोग बन रहे हैवान-
  • पिछले कुछ दिनों से जिले में बच्चा चोरी की घटनाएं आग की तरह फैल रही है.
  • बिधनू इलाके में दो बुजुर्गों को बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने जमकर पीटा.
  • साथ ही बुजुर्गों की पीटाई का वीडियो भी बना गया.
  • लोगों का दवा है कि बच्चा चोरी होते उन्होंने अपनी आंखों से देखा है.
  • मारपीट का शिकार हुए दोनों बुजुर्ग एक हफ्ते पहले इलाके में रहने आए थे.
  • पिटाई की इस घटना पर एसएसपी ने कहा कि बच्चा चोरी का कोई मामला नहीं है.

इसे भी पढ़ें- बच्चा चोरी की अफवाहों पर प्रशासन सख्त, कहा- भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

अफवाह सोशल मीडिया की तरफ से आई थी बच्चा चोरी की जो घटना है ये पूरी तरह निरधार है. दो लोग पूरे परिवार के साथ एक हफ्ते से इलाके में रह रहे है. अलीगढ़ के रहने वाले हैं. एक दुकान पर सामान लेने गए थे वहां कुछ कुत्तों ने उनको दौड़ा लिया था.

-अंनत देव, एसएसपी

कानपुरः शहर और उसके आसपास के क्षेत्रो में इस तरह की कई घटनाएं पिछले पंद्रह दिनों में घट चुकी है. जिसमें बच्चा चोरी का आरोप लगाकर कई लोगों की बेरहमी से पिटाई की जा चुकी है. मंगलवार को कानपुर सिटी से लगे बिधनू इलाके में दो बुजुर्गो पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा गया. इतना ही नहीं लोगों ने इनकी मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल भी किया. पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बच्चा चोरी की किसी भी संभावना से पुलिस ने इंकार किया है.

घटना की जानकारी देते लोग.
अफवाह पर लोग बन रहे हैवान-
  • पिछले कुछ दिनों से जिले में बच्चा चोरी की घटनाएं आग की तरह फैल रही है.
  • बिधनू इलाके में दो बुजुर्गों को बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने जमकर पीटा.
  • साथ ही बुजुर्गों की पीटाई का वीडियो भी बना गया.
  • लोगों का दवा है कि बच्चा चोरी होते उन्होंने अपनी आंखों से देखा है.
  • मारपीट का शिकार हुए दोनों बुजुर्ग एक हफ्ते पहले इलाके में रहने आए थे.
  • पिटाई की इस घटना पर एसएसपी ने कहा कि बच्चा चोरी का कोई मामला नहीं है.

इसे भी पढ़ें- बच्चा चोरी की अफवाहों पर प्रशासन सख्त, कहा- भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

अफवाह सोशल मीडिया की तरफ से आई थी बच्चा चोरी की जो घटना है ये पूरी तरह निरधार है. दो लोग पूरे परिवार के साथ एक हफ्ते से इलाके में रह रहे है. अलीगढ़ के रहने वाले हैं. एक दुकान पर सामान लेने गए थे वहां कुछ कुत्तों ने उनको दौड़ा लिया था.

-अंनत देव, एसएसपी

Intro:कानपुर में बच्चा चोरी की अफवाह में दो बुजुर्गो की हुयी जमकर पिटाई,मारपीट का वीडियो भी बनाया  


बिहार की तर्ज पर अब कानपुर में भी बच्चा चोरी की अफवाह में लोग हिंसा का रास्ता अपना आ रहे है, वे बगैर कुछ समझे बूझे केवल शक पर लोगो की पिटाई कर रहे है | इस घटना में भी पुलिस जहा दोनों को बच्चा चोरी से जुड़ा नहीं मान रही है वही लोग दावा कर रहे है दोनों बच्ची को चुराकर भाग रहे थे |  

बिहार और झारखंड में बच्चा चोरी के शक में लोगो को पीट पीटकर मार डालने वाली शर्मनाक घटनाओ का असर लगता है अब यूपी में भी पहुंच गया है |  कानपुर और उसके आसपास के क्षेत्रो में इस तरह की कई घटनाये पिछले पंद्रह दिनों में घट चुकी है  जिसमे बच्चा चोरी का आरोप लगाकर कई लोगो की बेरहमी से पिटाई की जा चुकी है | मंगलवार को कानपुर सिटी से लगे बिधनू इलाके में दो बुजुर्गो को बच्चा चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा गया | इतना ही नहीं लोगो ने इनकी मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल भी किया | पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बच्चा चोरी की किसी भी संभावना से पुलिस ने इंकार कर दिया है | 





Body:बच्ची चोरी के आरोप में इन दो बुजुर्गो की बेरहमी से होती पिटाई देखकर आप इसे बिहार के किसी इलाके का नजारा न समझ लीजिये | ये उस शर्मनाक अफवाह की हकीकत है जो अब कानपुर जैसे महानगर में भी पहुंच गई है | इन दोनों को कानपुर के विधनू इलाके में इसलिए मारा जा रहा है क्योकि किसी ने अफवाह फैला दी की ये कंचन के घर से उसकी दो साल की बच्ची पलक को उठा ले जा रहे थे | बस इसके बाद लोगो ने इन्हे पकड़ लिया न कुछ पूछा न समझा सबने लात घूसों से इनकी धुनाई शुरू कर दी | इसके बाद हर व्यक्ति यही दावा करने लगा की ये बच्ची को लेकर भाग रहे थे | बच्ची की माँ तो यह दावा करने लगी की मैंने अपनी आखो से बच्ची को ले जाते देखा है | इसके बाद सुनी सुनाई बात पर हर व्यक्ति यही बखान करने लगा की ये बच्ची को ले जा रहे थे ये कई दिनों से यहाँ आ रहे थे |  

  

पुलिस जांच में किसी भी घटना का जुड़ाव बच्चा चोरी से नहीं पाया गया |  मारपीट का शिकार हुए जयराम और रजीत एक हफ्ते से इसी इलाके में रहते थे  | आज की घटना पर एसएसपी का कहना है बच्चा चोरी का कोई मामला नहीं है क्योकि ये दोनों व्यक्ति एक हफ्ते पहले ही यहाँ रहने आये थे इनको कुत्तो ने दौड़ा लिया था फिर लोग इनको पीटने लगे इसमें मारपीट करने वाले दो लोगो को पुलिस अभी हिरासत में लिए है |  



Conclusion:कितनी अजीब बात है कि एक तरफ आज हम चाँद पर अपना डंका बजाने जा रहे है वही दूसरी तरफ आज भी हमारी मानसिकता इतनी संकीर्ण है की सिर्फ अफवाह पर ही इतनी जल्दी उत्तेजित हो जाते है की अपने जैसे ही इंसानो से पल भर में ही जानवरो जैसा बर्ताव करने लगते है कम से कम हमें हिंसा से पहले उनकी सफाई भी सुन लेनी चाहिए शायद उससे हम जानवर बनने से बच जाय |   
बाईट - कंचन 

            बच्ची की माँ 

बाईट - अर्चना देवी    

             पडोसी
बाईट - अनंत देव 

              एसएसपी_कानपुर नगर 

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.