ETV Bharat / state

CSJMU में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस: विशेषज्ञ बोले- भारतीय शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में करना है काम - सीएसजेएमयू और एशिया यूरोप मीट

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस (International Conference in CSJMU) का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने के लिए चार देशों के विषय विशेषज्ञ कानपुर पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 7:15 PM IST

प्रो. जय प्रकाश दुबे ने दी जानकारी

कानपुर: महानगर में सोमवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई. इसका विषय 'बियांड एजूकेशन: इम्पलिमेंटेशन ऑफ लाइफलॉन्ग लर्निंग इन इंडिया' रखा गया था. विश्वविद्यालय में आयरलैंड समेत तीन अन्य देशों से विषय विशेषज्ञ कानपुर पहुंचे. मंगलवार को कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सीएसजेएमयू और एशिया यूरोप मीट लाइफलॉन्ग लर्निंग हब संस्था के बीच करार होगा. उक्त संस्था से 51 देशों के प्रतिनिधि जुड़े हुए हैं. जोकि, मुख्य रूप से सतत शिक्षा के विषय पर ही लगातार कवायद कर रहे हैं.

इस कार्यक्रम में दिल्ली एजूकेशन ऑफ जर्नलिज्म विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. जयप्रकाश दुबे ने कहा कि लाइफलॉन्ग लर्निंग और लाइफलॉन्ग एजूकेशन के अंतर को हमें गहराई से समझना होगा, तभी हम सफल होंगे. विदेशों में जो शिक्षा व्यवस्था है, उसको अगर हम देखें तो वहां लाइफलॉन्ग लर्निंग पर अधिक फोकस रखा जाता है. बानगी के तौर पर जानिए, अगर कोई व्यक्ति वहां 25 वर्ष की उम्र में सफल है तो उसके आगे 32 वर्ष और 36 वर्ष तक पहुंचने पर उसकी सफलता गाथा कैसी और क्या रही? इस पर फोकस करते हैं. या यूं कहें कि वहां काबिलियत को जल्द सर्टिफाइ किया जाता है. जबकि, अपने देश में लाइफलॉन्ग एजूकेशन पर अधिक फोकस है. यहां व्यक्ति की काबिलियत को हमें सर्टिफाइ करना है. बस, इसी उद्देश्य के साथ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़े-सीएसजेएमयू में जुटेंगे आयरलैंड, नार्वे, डेनमार्क और जर्मनी के विशेषज्ञ, सतत शिक्षा पर होगा मंथन

तय हुआ, शहर से काबिल लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे: प्रो.जेपी दुबे ने कहा कि कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र में ही तय हो गया कि आने वाले समय में हम सीएसजेएमयू के विषय विशेषज्ञों के साथ एक टीम बनाएंगे. इसमें हम शहर के काबिल लोगों को जोड़ेंगे. इससे उनका अनुभव भी मिलेगा और आने वाले समय में इसका लाभ विश्वविद्यालय के छात्रों को होगा. पहले सत्र के दौरान प्रो. सुधांशु पांड्या, डॉ. संदीप सिंह. डॉ. विशाल शर्मा समेत कई अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-सात समंदर पार रूस से पढ़ाई करने सीएसजेएमयू पहुंचे आर्टेम, मिली 10 लाख की स्कॉलरशिप

प्रो. जय प्रकाश दुबे ने दी जानकारी

कानपुर: महानगर में सोमवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई. इसका विषय 'बियांड एजूकेशन: इम्पलिमेंटेशन ऑफ लाइफलॉन्ग लर्निंग इन इंडिया' रखा गया था. विश्वविद्यालय में आयरलैंड समेत तीन अन्य देशों से विषय विशेषज्ञ कानपुर पहुंचे. मंगलवार को कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सीएसजेएमयू और एशिया यूरोप मीट लाइफलॉन्ग लर्निंग हब संस्था के बीच करार होगा. उक्त संस्था से 51 देशों के प्रतिनिधि जुड़े हुए हैं. जोकि, मुख्य रूप से सतत शिक्षा के विषय पर ही लगातार कवायद कर रहे हैं.

इस कार्यक्रम में दिल्ली एजूकेशन ऑफ जर्नलिज्म विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. जयप्रकाश दुबे ने कहा कि लाइफलॉन्ग लर्निंग और लाइफलॉन्ग एजूकेशन के अंतर को हमें गहराई से समझना होगा, तभी हम सफल होंगे. विदेशों में जो शिक्षा व्यवस्था है, उसको अगर हम देखें तो वहां लाइफलॉन्ग लर्निंग पर अधिक फोकस रखा जाता है. बानगी के तौर पर जानिए, अगर कोई व्यक्ति वहां 25 वर्ष की उम्र में सफल है तो उसके आगे 32 वर्ष और 36 वर्ष तक पहुंचने पर उसकी सफलता गाथा कैसी और क्या रही? इस पर फोकस करते हैं. या यूं कहें कि वहां काबिलियत को जल्द सर्टिफाइ किया जाता है. जबकि, अपने देश में लाइफलॉन्ग एजूकेशन पर अधिक फोकस है. यहां व्यक्ति की काबिलियत को हमें सर्टिफाइ करना है. बस, इसी उद्देश्य के साथ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़े-सीएसजेएमयू में जुटेंगे आयरलैंड, नार्वे, डेनमार्क और जर्मनी के विशेषज्ञ, सतत शिक्षा पर होगा मंथन

तय हुआ, शहर से काबिल लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे: प्रो.जेपी दुबे ने कहा कि कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र में ही तय हो गया कि आने वाले समय में हम सीएसजेएमयू के विषय विशेषज्ञों के साथ एक टीम बनाएंगे. इसमें हम शहर के काबिल लोगों को जोड़ेंगे. इससे उनका अनुभव भी मिलेगा और आने वाले समय में इसका लाभ विश्वविद्यालय के छात्रों को होगा. पहले सत्र के दौरान प्रो. सुधांशु पांड्या, डॉ. संदीप सिंह. डॉ. विशाल शर्मा समेत कई अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-सात समंदर पार रूस से पढ़ाई करने सीएसजेएमयू पहुंचे आर्टेम, मिली 10 लाख की स्कॉलरशिप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.