कानपुर: जनपद में बिठूर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 30 लाख रुपये की चरस के साथ महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से 6 किलो 250 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
पुलिस को मुखबिर के जरिये मंधना सहित आस-पास के क्षेत्रों में चरस की सप्लाई किए जाने की सूचना मिली थी. गुरुवार को मुखबिर ने पुलिस को चरस तस्करों के मंधना के पचोर में छिपे होने की सूचना दी. सूचना के आधार पर बिठूर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पचोर में संयुक्त छापेमारी कर एक घर से महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने निशानदेही पर 6 किलो 250 ग्राम चरस भी बरामद की. गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान निमिषा उर्फ मिली और राजा प्रसाद उर्फ राहुल के रूप में हुई है. दोनों बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस पूछताछ में तस्करों ने गोरखपुर से चरस लाने की बात कुबूल की है. तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे गोरखपुर के एक व्यक्ति से चरस लाकर कानपुर के कई इलाकों में सप्लाई करते थे. एक बार सप्लाई करने के एवज में उन्हें 15 हजार रुपये का भुगतान किया जाता था. यह पैसा उन्हें गोरखपुर का व्यक्ति देता था. तस्करों ने बताया कि वह 4-5 बार चरस की सप्लाई कर चुके हैं. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये बताई जा रही है. बिठूर एसओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदम दर्ज कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के साथियों की तलाश की जा रही है.