कानपुर: जिले की बाबूपुरवा थाना पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 1 किलो चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 106 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. बाबूपुरवा के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज ब्रजेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर की आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज ब्रजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परवेज और शाहरुख नाम के दो लोग चोरी के मोबाइल दूसरे राज्यों से खरीदते हैं और नेपाल में बेचते हैं. वहीं, ये दोनों मोबाइल खरीदने के एवज में चरस और गांजे की भी खरीद करते थे.
पढ़ेंः पांच लाख की फिरौती मांग दी बेटे की हत्या की धमकी
डीसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी परवेज कर्नलगंज थाना क्षेत्र और शाहरुख बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इन दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 106 मोबाइल चोरी के बरामद हुए हैं.