ETV Bharat / state

कानपुर में फिर दिखा तीन तलाक का जिन्न, मैसेज से ही दे डाला तलाक - कानपुर में तीन तलाक

उत्तर प्रदेश में कानपुर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां दहेज देने के बाद भी दहेज की मांग की जाने लगी और पूरा न होने पर पत्नी को पति ने तीन तलाक दे दिया. वहीं मामले में पीड़ित महिला पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है.

मैसेज पर दिया तीन तलाक.
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:53 AM IST

कानपुर: जिले के थाना कल्याणपुर क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां नगीना बानो नाम की एक महिला को उसके पति ने फोन पर मैसेज से ही तीन तलाक दे डाला. जिसके बाद अब पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है .

मैसेज पर दिया तीन तलाक.

इसे भी पढ़ें: बेटा नहीं होने पर दिया तीन तलाक, न्याय के लिये महिला पहुंची एसएसपी कार्यालय

जानें क्या है पूरा मामला

  • मसवानपुर में रहने वाली नगीना बानो की शादी जूही लाल कॉलोनी में रहने वाले अनवर खान से हुई थी.
  • शादी के बाद दहेज के लिए परेशान करता था अनवर.
  • दहेज देने के बाद भी और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पत्नि को दे दिया तीन तलाक.
  • फोन पर मैसेज करके दिया तीन तलाक.
  • 24 फरवरी 2019 को हुई थी नगीना बानो और अनवर खान की शादी .
  • दहेज की मांग पूरी नहीं न होने पर पति और ससुराल वाले पीड़िता की पिटाई भी करते थे.

कानपुर: जिले के थाना कल्याणपुर क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां नगीना बानो नाम की एक महिला को उसके पति ने फोन पर मैसेज से ही तीन तलाक दे डाला. जिसके बाद अब पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है .

मैसेज पर दिया तीन तलाक.

इसे भी पढ़ें: बेटा नहीं होने पर दिया तीन तलाक, न्याय के लिये महिला पहुंची एसएसपी कार्यालय

जानें क्या है पूरा मामला

  • मसवानपुर में रहने वाली नगीना बानो की शादी जूही लाल कॉलोनी में रहने वाले अनवर खान से हुई थी.
  • शादी के बाद दहेज के लिए परेशान करता था अनवर.
  • दहेज देने के बाद भी और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पत्नि को दे दिया तीन तलाक.
  • फोन पर मैसेज करके दिया तीन तलाक.
  • 24 फरवरी 2019 को हुई थी नगीना बानो और अनवर खान की शादी .
  • दहेज की मांग पूरी नहीं न होने पर पति और ससुराल वाले पीड़िता की पिटाई भी करते थे.
Intro:कानपुर :- महानगर फिर सामने आया तीन तलाक़ का मामला , मैसेज कर दिया तीन तलाक़


तीन  तलाक कानून बनने के बाद ऐसा लगता है कि तीन तलाक की बॉड़ सी आ गई है अगर बात की जाए कानपुर की तो अभी चार पांच मामले ऐसे सामने आ चुके हैं ताजा मामला थाना कल्याणपुर क्षेत्र का है जहां मस्वानपुर में रहने वाली युवती की शादी जूही लाल कॉलोनी में रहने वाले अनवर खान ने फ़ोन में मैसेज1के जरिये तीन तलाक़ दे दिया ।


Body:युवती की शादी 24 फरवरी 2019 को हुई थी युवती की माने तो जब से शादी हुई थी तब से ही उसका पति और ससुराल वाले कभी पैसे की मांग करते थे कभी उसकी पिटाई करते थे आखिरकार उसको इतना परेशान किया गया कि वह पैसा लेने के लिए अपने घर गई घर के हालात ऐसे नहीं थे कि पैसा दे पाते जिससे पति ने मोबाइल पर ही मैसेज भेज कर उसको तलाक दे दिया ।
युवती न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है सबसे बड़ी बात यह है कि तीन तलाक पर जब इतने सख्त कानून बना दिए गए हैं उसके बावजूद भी तीन तलाक रुकने का नाम नहीं ले रहे है।।

बाइट :- नगीना बानो
बाइट :- अजय कुमार ,सीओ कल्याणपुर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.