कानपुर: पनकी मंदिर चौकी के पीछे मंगलवार रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में किन्नर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने किन्नर के चेले को भी जमकर पीटा. चेले ने चौकी पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. इसका फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए. बुधवार सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
प्रयागराज का रहने वाला किन्नर काजल उर्फ कन्हैया अपने चेले धर्मेंद्र उर्फ रोहिणी और राहुल के साथ 21 साल से पनकी मंदिर चौकी के पीछे रह रहा था. उसके चेले धर्मेंद्र ने बताया कि मंगलवार की रात काजल क्षेत्र के ही दो युवकों के साथ शराब पी रहे थे. इस दौरान मोबाइल को लेकर उसका दो युवकों से विवाद हो गया. इसके बाद दोनों में मारपीट शुरु हो गई. बीच-बचाव करने पर दोनों ने चेले धर्मेंद्र को भी पीट दिया.
किसी तरह से धर्मेंद्र जान बचाकर चौकी पर पहुंचा और सिपाहियों को घटना की जानकारी दी. आरोप है कि पुलिस ने उसे टरका दिया. इसका फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए. जब तक धर्मेंद्र घर पहुंचा तब तक काजल की मौत हो चुकी थी.
वहीं पनकी थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि काजल की हत्या के मामले में चेले धर्मेंद्र ने शीलू राजपूत, मोनू कांड़ा और एक अज्ञात पर आरोप लगाया है. एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार में बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2891