ETV Bharat / state

पावन खिंड दौड़ के चलते कानपुर शहर में 29 को बदला रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले जान लें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 8:48 PM IST

कानपुर शहर में पावन खिंड दौड़ के चलते 29 को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसलिए घर से निकलने के पहले यहां जान लें कि कौन सा रूट अपनाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: शहर में क्रीड़ा भारती की ओर से मंगलवार को होने वाली तीसरी पावन खिंड दौड़ को सफल बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारियों ने सारी तैयारियां कर ली हैं. सुबह सात बजे से 10 बजे तक इस दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान शहर के विभिन्न रुटों पर यातायात व्यवस्था को भी बदला जाएगा. विभाग की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन का खाका खींच लिया गया. जिसे सोमवार देर रात से ही लागू कर दिया जाएगा. वैसे भी शहर में सावन के आठवें सोमवार को देखते हुए रविवार देर रात से ही सिविल लाइंस क्षेत्र के आसपास यातायात व्यवस्था को बदल दिया गया था. अब, पावन खिंड दौड़ का कार्यक्रम होने की वजह से एक बार फिर कई रुटों पर नई व्यवस्था रहेगी. डायवर्जन के साथ ही प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का भी ध्यान रखा है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दौड़ के समय सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक ही कई रुटों पर डायवर्जन किया गया है.

इसे भी पढ़ें-Green Park Stadium में टी-20 लीग के मैच तो होंगे, लेकिन यूपीसीए अफसरों के सिर मंडराएंगी मुश्किलें

यह रहेगी मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था: कंपनी बाग की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन रेवथ्री तिराहे से आगे ग्रीनपार्क चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन रेवथ्री से दाहिने मुड़कर आभा नर्सिंग होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे. फूलबाग की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन मेघदूत तिराहा से आगे ग्रीनपार्क की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मेघदूत तिराहे से सीधे बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे. वहीं, परेड चौराहा की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन परेड चौराहा से आगे एमजी कालेज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन परेड चौराहा से बाएं मुड़कर लाल इमली चौराहा होते हुए आगे जा सकेंगे. सरसैया घाट चौराहा की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन चेतना चौराहा से दाएं मुड़कर पुलिस आफिस होते हुए मधुबन तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन चेतना चौराहे से सीधे बड़ा चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. ग्वालटोली चौराहा की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन सिलबर्टन चौराहे से बाएं मर्चेंट चेम्बर तिराहे व सीधे एमजी कालेज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन सिलबर्टन चौराहा से दाएं मुड़कर लाल इमली चौराहे से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. भैरोघाट की ओर से मर्चेंट चेम्बर तिराहे की ओर आने वाले वाहन टैफ्को तिराहे से आगे नहीं जा सकेंगे, ये वाहन ग्वालटोली कट से दाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-स्कूल से भागकर वाराणसी पहुंची 2 छात्राओं से रेप करने की कोशिश, ऑटो चालक और होटल मैनेजर गिरफ्तार

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • फूलबाग की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन 112 ग्राउंड तिकोनिया पार्क में खड़े किए जा सकेंगे.
  • कंपनी बाग की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहनों को मैकराबर्टगंज अस्पताल के अंदर मैदान में पार्क किया जा सकेगा.
  • कंपनी बाग, फूलबाग की ओर से ग्रीनपार्क में प्रतिभाग करने वाली बसें प्रतिभागियों को ग्रीनपार्क चौराहे पर उतारकर अपनी बस से लालइमली चौराहे के पास जीआइसी कालेज चुन्नीगंज मैदान में पार्क करेंगी.

कानपुर: शहर में क्रीड़ा भारती की ओर से मंगलवार को होने वाली तीसरी पावन खिंड दौड़ को सफल बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारियों ने सारी तैयारियां कर ली हैं. सुबह सात बजे से 10 बजे तक इस दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान शहर के विभिन्न रुटों पर यातायात व्यवस्था को भी बदला जाएगा. विभाग की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन का खाका खींच लिया गया. जिसे सोमवार देर रात से ही लागू कर दिया जाएगा. वैसे भी शहर में सावन के आठवें सोमवार को देखते हुए रविवार देर रात से ही सिविल लाइंस क्षेत्र के आसपास यातायात व्यवस्था को बदल दिया गया था. अब, पावन खिंड दौड़ का कार्यक्रम होने की वजह से एक बार फिर कई रुटों पर नई व्यवस्था रहेगी. डायवर्जन के साथ ही प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का भी ध्यान रखा है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दौड़ के समय सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक ही कई रुटों पर डायवर्जन किया गया है.

इसे भी पढ़ें-Green Park Stadium में टी-20 लीग के मैच तो होंगे, लेकिन यूपीसीए अफसरों के सिर मंडराएंगी मुश्किलें

यह रहेगी मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था: कंपनी बाग की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन रेवथ्री तिराहे से आगे ग्रीनपार्क चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन रेवथ्री से दाहिने मुड़कर आभा नर्सिंग होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे. फूलबाग की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन मेघदूत तिराहा से आगे ग्रीनपार्क की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मेघदूत तिराहे से सीधे बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे. वहीं, परेड चौराहा की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन परेड चौराहा से आगे एमजी कालेज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन परेड चौराहा से बाएं मुड़कर लाल इमली चौराहा होते हुए आगे जा सकेंगे. सरसैया घाट चौराहा की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन चेतना चौराहा से दाएं मुड़कर पुलिस आफिस होते हुए मधुबन तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन चेतना चौराहे से सीधे बड़ा चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. ग्वालटोली चौराहा की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन सिलबर्टन चौराहे से बाएं मर्चेंट चेम्बर तिराहे व सीधे एमजी कालेज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन सिलबर्टन चौराहा से दाएं मुड़कर लाल इमली चौराहे से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. भैरोघाट की ओर से मर्चेंट चेम्बर तिराहे की ओर आने वाले वाहन टैफ्को तिराहे से आगे नहीं जा सकेंगे, ये वाहन ग्वालटोली कट से दाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-स्कूल से भागकर वाराणसी पहुंची 2 छात्राओं से रेप करने की कोशिश, ऑटो चालक और होटल मैनेजर गिरफ्तार

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • फूलबाग की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन 112 ग्राउंड तिकोनिया पार्क में खड़े किए जा सकेंगे.
  • कंपनी बाग की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहनों को मैकराबर्टगंज अस्पताल के अंदर मैदान में पार्क किया जा सकेगा.
  • कंपनी बाग, फूलबाग की ओर से ग्रीनपार्क में प्रतिभाग करने वाली बसें प्रतिभागियों को ग्रीनपार्क चौराहे पर उतारकर अपनी बस से लालइमली चौराहे के पास जीआइसी कालेज चुन्नीगंज मैदान में पार्क करेंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.