ETV Bharat / state

कानपुर के वार्डन हत्याकांड में मुख्य आरोपी के भाई समेत तीन गिरफ्तार - कानपुर न्यूज

कानपुर के वार्डन हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी के भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 9:12 AM IST

कानपुर: शहर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस गंभीर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अर्जुन यादव को अरेस्ट कर लिया था. शुक्रवार को हुए बेंजाडीन टेस्ट के बाद मुख्य आरोपी के भाई रोहित यादव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बेंजाडीन टेस्ट में आरोपियों के हाथों में खून लगा मिला. उन्हें जेल भेजा गया है. उनमें मुख्य आरोपी अर्जुन यादव, रोहित यादव, रिंकू यादव व चिंटू तिवारी शामिल है.

दरअसल, इस मामले में जब पुलिस टीम ने हॉस्टल पहुंचकर जांच शुरू की थी तो पुलिसकर्मियों ने देखा था कि महिला का जिस कमरे में शव मिला था, वहां दीवारों पर खून के छींटे थे. यही नहीं, मुख्य आरोपी लगातार कह रहा था कि उसने हत्या नहीं की है जबकि शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने इस हत्याकांड को जघन्य हत्याकांड माना और मुख्य आरोपी का नार्को, लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने तक के आदेश जारी कर दिए.

सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस: पुलिस की ओर से इस मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. अब पुलिस जांच के क्रम में गर्ल्स हॉस्टल व आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालेगी. दरअसल, पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें मोहल्ले में क्षेत्रीय लोगों से जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी अर्जुन आएदिन ही नए दोस्तों को लेकर आता था. ऐसे में पिछले कुछ माह के दौरान वार्डन व अर्जुन के बीच कई बार विवाद हुआ. वार्डन ने अर्जुन की हरकतों को देखते हुए अपने बड़े बेटे को भी अपने पास रख लिया था लेकिन, अर्जुन ने मौका देखकर अपने दोस्तों के साथ वार्डन को मौत के घाट उतार दिया.

कानपुर: शहर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस गंभीर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अर्जुन यादव को अरेस्ट कर लिया था. शुक्रवार को हुए बेंजाडीन टेस्ट के बाद मुख्य आरोपी के भाई रोहित यादव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बेंजाडीन टेस्ट में आरोपियों के हाथों में खून लगा मिला. उन्हें जेल भेजा गया है. उनमें मुख्य आरोपी अर्जुन यादव, रोहित यादव, रिंकू यादव व चिंटू तिवारी शामिल है.

दरअसल, इस मामले में जब पुलिस टीम ने हॉस्टल पहुंचकर जांच शुरू की थी तो पुलिसकर्मियों ने देखा था कि महिला का जिस कमरे में शव मिला था, वहां दीवारों पर खून के छींटे थे. यही नहीं, मुख्य आरोपी लगातार कह रहा था कि उसने हत्या नहीं की है जबकि शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने इस हत्याकांड को जघन्य हत्याकांड माना और मुख्य आरोपी का नार्को, लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने तक के आदेश जारी कर दिए.

सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस: पुलिस की ओर से इस मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. अब पुलिस जांच के क्रम में गर्ल्स हॉस्टल व आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालेगी. दरअसल, पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें मोहल्ले में क्षेत्रीय लोगों से जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी अर्जुन आएदिन ही नए दोस्तों को लेकर आता था. ऐसे में पिछले कुछ माह के दौरान वार्डन व अर्जुन के बीच कई बार विवाद हुआ. वार्डन ने अर्जुन की हरकतों को देखते हुए अपने बड़े बेटे को भी अपने पास रख लिया था लेकिन, अर्जुन ने मौका देखकर अपने दोस्तों के साथ वार्डन को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ेंः छात्र का यौन उत्पीड़न-धर्मांतरण मामले में शिक्षिका समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, मोबाइल का डेटा खंगालेगी पुलिस

ये भी पढ़ेंः आगरा में डेढ़ लाख के लिए भाई को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.