कानपुरः महानगर पुलिस ने जेल में बंद सट्टा माफिया राजा यादव की पत्नी से रंगदारी मांगने वाले वकील समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जमीन से संबंधित दस्तावेजों के एवज में महिला से 1 करोड़ 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. पैसा नहीं देने पर जमीन कुर्क करवाने की धमकी देते थे.
दस्तावेजों के एवज में मांग रहे थे 1 करोड़ 10 लाख
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में आईपीएल मैचों पर करोड़ों का सट्टा लगवाने वाले सट्टा माफिया राजा यादव और उसकी पत्नी रहती है. इस समय राजा यादव जेल में बंद है. राजा की पत्नी नीलू ने कानपुर पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पति और उसके नाम पर प्रॉपर्टी के कागज काकादेव से घर जाते समय स्कूटी से गिर गए थे. यह कागज जिस व्यक्ति को मिले हैं, वह उनके हर प्रॉपर्टी के दस्तावेज के बदले 10 लाख की रंगदारी मांग रहा है. इस तरह आरोपी 1 करोड़ 10 लाख रुपये मांग रहे हैं.
पैसे लेने आये और हो गए गिरफ्तार
पैसा न देने पर धमकी दे रहे हैं कि कि प्रॉपर्टी पुलिस से जब्त करा दी जाएगी. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम को लगाया और आरोपियों को पकड़ने के लिए रूपरेखा तैयार की. पुलिस ने महिला को रंगदारी करने वालों से बात करके रुपये देने के लिए बुलाया. जब आरोपी रुपये लेने के लिए पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-सट्टा माफिया राजेश यादव उर्फ राजा का बॉलीवुड से गहरा कनेक्शन
बिठूर थाने में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि पुलिस ने पैसे लेने आए अधिवक्ता राम प्रकाश गुप्ता, सुशील सविता और चेतन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों के खिलाफ बिठूर थाने में रंगदारी जालसाजी धोखाधड़ी धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.