ETV Bharat / state

कानपुर: वकील के घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी - कानपुर समाचार

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक वकील के घर से चोरों ने करीब 6 लाख के जेवर सहित नगदी चोरी कर ली. वहीं पीड़ित की शिकायत पर चकेरी पुलिस घटना की जांच में जुटी है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है.

चकेरी थाना.
चकेरी थाना.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 2:59 PM IST

कानपुर: जिले में शातिर चोर आए दिन बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है, जहां स्वर्ण जयंती विहार में चोरों ने बीती रात एक अधिवक्ता के घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच की बात कह रही है.

चकेरी थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती बिहार में अधिवक्ता निर्मल कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. देर रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए. इसी दौरान घर की बाउंड्री फांदकर घर में घुसे चोरों ने करीब 6 लाख के जेवर और एक लाख रुपये कैश चोरी कर लिए. घटना की जानकारी घर वालों को सुबह उठने पर हुई. उन्होंने देखा कि बाहर का दरवाजा खुला है और घर का सामान बिखरा पड़ा है, जिसके बाद पीड़ित परिवार से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

वहीं पुलिस का कहना है कि इलाके में टीम द्वारा लगातार गश्त की जाती है. ऐसे में देखने वाली बात है कि पुलिस की सजगता के बाद भी चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे. हालांकि जिले के डीआईजी द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि रात्रि गश्त लगातार जारी रखी जाए.

कानपुर: जिले में शातिर चोर आए दिन बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है, जहां स्वर्ण जयंती विहार में चोरों ने बीती रात एक अधिवक्ता के घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच की बात कह रही है.

चकेरी थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती बिहार में अधिवक्ता निर्मल कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. देर रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए. इसी दौरान घर की बाउंड्री फांदकर घर में घुसे चोरों ने करीब 6 लाख के जेवर और एक लाख रुपये कैश चोरी कर लिए. घटना की जानकारी घर वालों को सुबह उठने पर हुई. उन्होंने देखा कि बाहर का दरवाजा खुला है और घर का सामान बिखरा पड़ा है, जिसके बाद पीड़ित परिवार से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

वहीं पुलिस का कहना है कि इलाके में टीम द्वारा लगातार गश्त की जाती है. ऐसे में देखने वाली बात है कि पुलिस की सजगता के बाद भी चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे. हालांकि जिले के डीआईजी द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि रात्रि गश्त लगातार जारी रखी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.