कानपुर: योगी सरकार ने महापुरुषों, देशभक्तों, स्वतंत्रता सेनानियों की तर्ज पर सड़कों के नाम यूपी बोर्ड के मेधावियों के नाम पर रखने शुरू कर दिए हैं. डॉ.अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के अंतर्गत यूपी बोर्ड के परिणाम में टॉप-20 सूची में जगह बनाने वाले मेधावियों के नाम पर सड़कों का नामकरण किया जा रहा है. कानपुर में ऐसे 12 मेधावी हैं, इनके नाम पर सड़कों का नामकरण हो चुका है.
लोक निर्माण विभाग की ओर से इन सड़कों को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेंद्र हरदहा ने बताया कि सरकार के आदेश पर मेधावी छात्रों के नाम पर सड़कों के नाम रखे गए हैं. सभी सड़कों की जानकारी शासन को भेजी जा चुकी है.
टॉपरों के नाम वाली प्रमुख सड़कें
- शोभित कुमार- हमीरपुर मुख्य मार्ग की सड़क
- निधि देवी- डरीपुर गुगरा मुख्य मार्ग से निधि देवी के घर तक की सड़क
- सोनम नामदेव- जालौन में सड़क का निर्माण
- गौरी गुप्ता- पारितोष इंटर कालेज से गौरी गुप्ता के घर तक की सड़क
- मुकेश यादव- सतरौली बंबा से मुकेश यादव के घर तक की सड़क
- रिशु पटेल- सागरपुरी रोड से रिशु पटेल के घर तक की सड़क
इसके अलावा भी टॉपरों के नाम पर अन्य कई सड़कों के नाम रखे गए हैं. कुल 12 सड़कों के नामकरण मेधावियों के नाम पर किए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप