कानपुर: सपा के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आगमन को लेकर सपाई मंगलवार सुबह से बेहद उत्साहित दिखे. सिर पर लाल टोपी और कुर्ता पजामा पहनकर पार्टी से जुड़े पदाधिकारी जाजमऊ स्थित पुल पर अखिलेश यादव के स्वागत के लिए पहुंच गए. हालांकि जैसे ही पूर्व सीएम का काफिला पहुंचा, स्वागत स्थल के समीप बने टेंट में बैठने को लेकर सपा नेता-कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जमकर लात-घूंसे चले. जब तक इस पूरे मामले में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी हस्तक्षेप करते उससे पहले मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वहीं बताते हैं कि सूचना अखिलेश यादव तक पहुंची तो उन्होंने जिम्मेदार पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी.
बेतरतीब खड़े वाहनों से लगा जाम, लोग हुए परेशान : मंगलवार सुबह से ही शहर के श्याम नगर स्थित मनोज इंटरनेशनल से लेकर आसपास के क्षेत्रों में सपा की होर्डिंग्स और बैनर बता रहे थे कि वहां पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आगमन होने वाला है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से इंतजाम किए गए थे, मगर यातायात का सुचारू रूप से संचालन हो सके, इसको लेकर कोई व्यवस्था नजर नहीं आई. ऐसे में जब पूर्व सीएम का काफिला मनोज इंटरनेशनल गेस्ट हाउस पहुंचा तो आपाधापी में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े कर दिए, जिससे आसपास के इलाके में जाम की स्थिति बनी रही. लोग छोटी-छोटी गलियों से निकलने के लिए मजबूर हुए.
किशन बाबू के परिजनों से मिलेंगे अखिलेश: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ऑल इंडिया यादव महासभा की ओर से कराए जा रहे नेताजी मंडल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद किशन बाबू सिंह यादव के घर पर जाएंगे और और उनके परिजनों को सांत्वना देंगे. उसके बाद पूर्व सीएम दवा व्यापारी अमोल दिन सिंह भाटिया मुलाकात करेंगे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाएंगे.