कानपुर: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीएसए ग्राउंड में मायरा इंटरनेशनल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें इंदौर के प्रसिद्ध शिव भजन गायक किशन भगत शिरकत करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई. वही, मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने मारपीट कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
शनिवार की रात सीएसए ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में वीआईपी सीट पर बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच नोकझोंक होनी शुरू हो गई. दोनों लोगों के बीच वाद- विवाद कुछ इस कदर बढ़ा गया कि थोड़ी देर में उनके बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें जमकर लात-घूसे चले. इस दौरान बीच बचाव कराने आए दबंगों ने बाउंसर के साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी. जिस पर बाउंसर्स ने भी उन्हें जमकर पीटा. वही, मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने लोगों को खदेड़ते हुए मामले को शांत कराया. पुलिस द्वारा वीडियो के माध्यम से दबंग युवकों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि, यह पहले ऐसा कार्यक्रम नहीं जहां पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली हो. इससे पहले भी शहर में कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं. जिसमें इस तरह से मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ घटनाओं से जुड़े वीडियो तो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं. ऐसे में कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन की भी लोगों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है.
इस पूरे मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि पुलिस द्वारा वीडियो का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई भी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े बाइक बदमाशों ने किया बच्चे का अपहण, पुलिस की घेराबंदी पर छोड़कर भागे