कानपुर : जिले के एक गेस्ट हाउस में हुए तिलक समारोह के दौरान एक बच्चा चोर ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के पुष्पांजलि गेस्ट हाउस की है. बच्चा चोर जेवरात और नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. हालांकि नाबालिग चोर और उसके दो अन्य साथी भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. वहीं बैग चोरी की घटना के बाद गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी मच गई. पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
दरअसल, ये घटना जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के पुष्पांजलि गेस्ट हाउस की है. 26 नवंबर को पुष्पांजलि गेस्ट हाउस में तिलक और बरीक्षा का प्रोग्राम था. प्रोग्राम में 6:00 से 7:00 के बीच रिश्तेदारों की काफी भीड़ मौजूद थी. जब तिलक का कार्यक्रम चल रहा था उसी समय रुपए चढ़ाने के लिए जब बैग ढूंढा गया तो रुपया और जेवरात से भरा बैग गायब था. काफी देर गेस्ट हाउस में मौजदू रिश्तेदारों से पूछने के बाद भी जब बैग नहीं मिला, उसके बाद पीड़ित परिवार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी.
पीड़ित परिवार का आरोप है की 112 पर सूचना देने के बाद भी पुलिस लगभग 1 घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची. जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया कि उसमें एक बच्चा चोर रुपए और जेवरात से भरा बैग ले जाते हुए दिख रहा है. साथ ही उसके दो अन्य साथी भी उसके साथ जाते हुए दिख रहे हैं. पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 से 9 लाख के आसपास नकद रुपए उस बैग में थे. जबकि पीड़ित परिवार ने जेवर की कीमत नहीं बताई. बर्रा थाना अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.