कानपुर: जनपद के नौबस्ता राजेंद्रपुरम इलाके में चोरों ने एक बंद घर पर धावा बोलकर 12 लाख के जेवर और 60 हज़ार कैश पार कर दिया. सोमवार देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह स्थानीय लोगों ने घर का ताला टूटा देखा तो मकान मालिक महिला अधिकारी कांति सिंह को घटना की सूचना दी.
सूचना के बाद महिला अधिकारी कांति सिंह आनन फानन में अपने घर पहुंची तो जेवर और नकदी गायब देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर चोरी की वारदात की जांच कराई है.
दरअसल महिला कांति सिंह कानपुर में सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो में आफिस सुप्रिटेंडेंड के पद पर तैनात हैं. जो पिछले एक साल से राजेन्द्र पुरम आवास विकास हंसपुरम में रहती हैं. कांति सिंह ने बताया कि वो और उनकी 13 साल की बेटी साथ में रहती हैं. रविवार को वो डेंगू का इलाज कराने लखनऊ गयी थीं. मंगलवार सुबह पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर मे चोरी हुई है तो करीब साढ़े 11 बजे वापस कानपुर आयी हैं. उन्होंने बताया कि करीब 12 लाख रुपये के जेवर और 60 हज़ार रुपये चोर ले गए हैं. हालांकि महिला अधिकारी ने किसी पर चोरी का शक जाहिर नहीं किया है. वहीं नौबस्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.