कानपुर: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर में चोरों ने एक घर से करीब 1 करोड़ का पुस्तैनी जेवर और 5 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए. चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. परिवार को घटना की जानकारी सुबह उठने के बाद हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम मामले छानबीन में जुट गई है.
अलमारी का लाकर टूटा हुआ था, उसमें रखा सारा सामान गायब था. जिसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया तो उसमें दो चोर घर में घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. पीड़िता स्नेहलता तिवारी ने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखा पुश्तैनी जेवर जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है. इसके अलावा पांच लाख नकदी चुरा ले गए.