कानपुर: कानपुर की किदवई नगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी महेश त्रिवेदी एक बार फिर से मैदान में हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने पार्टी के दिग्गज नेता अजय कपूर को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि 2017 में भी इसी विधानसभा से यह दोनों प्रत्याशी आमने-सामने थे. वहीं आज ईटीवी भारत ने यहां के युवा मतदाताओं से बात कर उनकी राय जानने की कोशिश तो उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रहित में वोट करने लिए पोलिंग बूथ पर आए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप