ETV Bharat / state

औद्योगिक नगरी में नहीं दिखा बंद का असर, सपा विधायक पुलिस हिरासत में - bharat bandh

कानपुर में किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे समाजवादी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतर आए. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

कर्यकर्ताओं को बस में बैठाते पुलिस कर्मी.
कर्यकर्ताओं को बस में बैठाते पुलिस कर्मी.
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 4:26 PM IST

कानपुर: किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतर आए. सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी अपने समर्थकों के साथ परेड चौराहे पहुंचकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. पुलिस के समझाने पर विधायक और कार्यकर्ता जमीन पर लेट गए. कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सबको घसीटते हुए बस में लादा और पुलिस लाइन भेज दिया.

सपा नेता और कर्यकर्ता पुलिस हिरासत में.
विधायक सहित कई पुलिस हिरासत में

समाजवादी पार्टी के किसानों के भारत बंद के समर्थन में थाना बाबूपुरवा में कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. वहीं, शिक्षक पार्क के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी और नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान समेत कई सपाइयों को पुलिस ने शिक्षक पार्क से हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.

कांग्रेसियों पर भी रहा खाकी का पहरा

कांग्रेस विधायक सुहैल अख्तर अंसारी को उनके आवास के बाहर पुलिस ने डेरा डाला, तो उन्हें नीचे ही नहीं उतरने दिया गया. शहर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के घर भी चौकी इंचार्ज पहुंचे और नीचे उतरते ही उन्हें नजरबंद कर लिया. वहीं, विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं करिश्मा ठाकुर को भी थाना रेल बाजार पुलिस ने नजरबंद कर दिया.

बगैर अनुमति के कई राजनीतिक दलों द्वारा प्रदर्शन किया गया, जिसपर सबको हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया है. व्यवस्था बनाये रखने के लिए सबसे बात की गई है. सभी लोग सहयोग कर रहे हैं. बाजार खुले हुए हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया है.
-राजकुमार अग्रवाल, एसपी पूर्वी

कानपुर: किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतर आए. सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी अपने समर्थकों के साथ परेड चौराहे पहुंचकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. पुलिस के समझाने पर विधायक और कार्यकर्ता जमीन पर लेट गए. कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सबको घसीटते हुए बस में लादा और पुलिस लाइन भेज दिया.

सपा नेता और कर्यकर्ता पुलिस हिरासत में.
विधायक सहित कई पुलिस हिरासत में

समाजवादी पार्टी के किसानों के भारत बंद के समर्थन में थाना बाबूपुरवा में कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. वहीं, शिक्षक पार्क के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी और नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान समेत कई सपाइयों को पुलिस ने शिक्षक पार्क से हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.

कांग्रेसियों पर भी रहा खाकी का पहरा

कांग्रेस विधायक सुहैल अख्तर अंसारी को उनके आवास के बाहर पुलिस ने डेरा डाला, तो उन्हें नीचे ही नहीं उतरने दिया गया. शहर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के घर भी चौकी इंचार्ज पहुंचे और नीचे उतरते ही उन्हें नजरबंद कर लिया. वहीं, विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं करिश्मा ठाकुर को भी थाना रेल बाजार पुलिस ने नजरबंद कर दिया.

बगैर अनुमति के कई राजनीतिक दलों द्वारा प्रदर्शन किया गया, जिसपर सबको हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया है. व्यवस्था बनाये रखने के लिए सबसे बात की गई है. सभी लोग सहयोग कर रहे हैं. बाजार खुले हुए हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया है.
-राजकुमार अग्रवाल, एसपी पूर्वी

Last Updated : Dec 8, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.