कानपुर: पॉजिटिव पाए गए मरकज से लौटे जमातियों को इलाज के बाद अस्थाई जेल में रखने की योजना बनाई गई है. जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेल रोड पर विद्या भवन इंजीनियरिंग कॉलेज में अस्थाई जेल बनाई जा रही है, जिसका निरीक्षण करने जेल अधीक्षक, एसपी ट्रैफिक व एसपी वेस्ट पहुंचे.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद से पैदल चलकर 13 दिन बाद गोरखपुर पहुंचे मजदूर
सीओ देवेंन्द्र मिश्रा का कहना है कि अस्थाई जेल बनाने का आदेश हुआ था. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. कोरोना पॉजिटिव, नेगेटिव या जिनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. उनको प्रशासन यहां भेजेगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.